गारबेज शुल्क जब तक नहीं हटेगा, व्यवसाई जमा नहीं करेंगे सम्पत्ति कर: एमपीसीसीआई

 गारबेज शुल्क हटने तक एमपीसीसीआई करेगा चरणबद्ध आंदोलन, कार्यकारिणी समिति की बैठक में हुआ निर्णय

ग्वालियर । एमपीसीसीआई की आज आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जब तक गारबेज शुल्क, नगर-निगम द्वारा समाप्त नहीं किया जाता है, तब तक शहर के व्यवसाई अपना सम्पत्ति कर जमा नहीं करेंगे । साथ ही, संस्था के पदाधिकारियों ने शहर के आमनागरिकों से भी अपील की है कि वह भी जब तक गारबेज शुल्क नहीं हटता है, तब तक अपनी सम्पत्ति का सम्पत्ति कर जमा नहीं करें ।
उल्लेखनीय है कि ऊर्जा मंत्री,  प्रद्युम्न सिंह तोमर  के सानिध्य में तत्कालीन संभागीय आयुक्त- बी. एम. ओझा के साथ दि. 19 सितम्बर,2020 को आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया था कि ‘गारबेज शुल्क’ के अस्तित्व को तय करने के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा, जिसमें चेम्बर ऑफ कॉमर्स सहित सभी वर्ग के प्रतिनिधियों को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाएगा, परन्तु आज दिनांक तक नगर-निगम प्रशासन द्वारा समिति का गठन नहीं किया गया है । जबकि समय-समय पर एमपीसीसीआई द्वारा  ऊर्जा मंत्री- प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद- विवेक नारायण शेजवलकर एवं संभागीय आयुक्त, ग्वालियर संभाग सहित आयुक्त, नगर-निगम को पत्र प्रेषित कर, तत्काल समिति का गठन किए जाने एवं जब तक समिति की रिपोर्ट नहीं आती है, तब तक गारबेज शुल्क को स्थगित किए जाने की माँग कई बार की गई है, परन्तु अभी तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है ।
एमपीसीसीआई, अध्यक्ष-विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष-प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष-पारस जैन, मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-ब्रजेश गोयल एवं कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में अवगत कराया है कि निगम प्रशासन की हठधर्मिता एवं वादाखिलाफी के चलते आज एमपीसीसीआई की कार्यकारिणी समिति की बैठक में इस पर गंभीर चर्चा हुई और सदस्यों द्वारा ‘गारबेज शुल्क’ पर अपनी नाराजगी व्यक्त की गई । साथ ही, बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर के व्यवसाई गारबेज शुल्क हटने तक सम्पत्त्ति कर जमा नहीं करें, इसकी अपील भी एमपीसीसीआई द्वारा की जाएगी ।
पदाधिकारियों ने बताया है कि एमपीसीसीआई के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा शीघ्र ही संभागीय आयुक्त, ग्वालियर संभाग/प्रशासक नगर-निगम सेभेंट कर, ‘गारबेज शुल्क’ की समाप्ति हेतु एक ज्ञापन सौंपा जाएगा और उसके पश्‍चात्‌ चरणबद्ध आंदोलन प्रारम्भ किया जाएगा ।
एमपीसीसीआई के पदाधिकारियों ने ग्वालियर शहर के आमनागरिकों से भी अपील की है कि वह भी जब तक गारबेज शुल्क की समाप्प्ति नहीं होती है, तब तक अपना सम्पत्त्ति कर जमा नहीं करें और निगम प्रशासन को असहयोग करें ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...