विद्यालय शीघ्र खोले जाएंगे - सिलावट

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर । प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल गैर अशासकीय स्कूल की समस्याओं को लेकर ग्वालियर जिला प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट से एसोसिएशन के संभाग अध्यक्ष अनिल दीक्षित के  नेतृत्व में मुलाकात की ।

प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट को सौपे गए ज्ञापन में कहा गया कि कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल शीघ्र खोले जाए । जिससे उस पर निर्भर लोगो की आर्थिक परेशानी दूर हो एवम बच्चे ज्ञान वान हो । इस पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि  गाइड लाइन के अनुसार विद्यालय खोलने पर विचार सकारात्मक रूप से चल रहा है । सरकार को इनमे पढ़ने वाले बच्चो व स्टाफ की भी चिंता है। में भोपाल पहुचकर मुख्य मंत्री शिवराज सिंह व शिक्षा मंत्री  परमार से चर्चा कर आप की पीड़ा सुनाऊंगा ।

संभाग अध्यक्ष दिक्षित ने बताया कि बिना टी सी के सरकारी स्कूल में प्रवेश पर रोक लगाने ,मान्यता व सम्बन्धता शुल्क मंडल द्वारा अलग अलग की जगह एक जमा कराने , स्कूलों से लिये जाने वाले नगर निगम  संपत्ति कर ,पानी, बिजली बिल व्यवसायिक की जगह साधारण लिए जाए , उन्होंने कहा कि गैर शासकीय स्कूलो  पर जबरन छात्रवर्त्ति  घोटाले के नाम पर जांच को बंद कराई जाए ।जबकि इसकी मंजूरी शासकीय स्कूल के संकुल के पासवर्ड से की जाती है ।इस पर प्रभारी मंत्री ने सरकार की ओर से भरोसा दिलाया कि आप लोगो को किसी भी तरह से परेशान करने की सरकार की मंशा नही है । जो भी समस्या हो जिला कलेक्टर को बताये नही सुनने पर मुझे फोन पर बताये ।

प्रतिनिधि मंडल में एसोसिएशन के महामंत्री राजकरण सिंह भदौरिया , महेश श्रीवास्तव , स्मिता ,धर्मेंद्र गायकवाड़, आर के गुप्ता,  रविकांत दुबे ,अरुण सिंह चौहान, आज्ञाराम कुशवाह  आदि शामिल थे 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...