रविकांत दुबे AD News24
जन्माष्टमी पर ग्वालियर के सिंधिया राजवंश के प्राचीन मंदिर में भगवान राधाकृष्ण सौ करोड़ के जेवरातों से सजेंगे। इस दौरान मंदिर में भारी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। बेशकीमती जेवरातों से सजे भगवान राधाकृष्ण के दर्शन के लिए श्रद्धालु फूलबाग स्थित गोपाल मंदिर पहुंचेंगे। ग्वालियर के फूलबाग स्थित गोपाल मंदिर में भगवान राधाकृष्ण की प्रतिमाएं सिंधिया राजवंश के समय की है और मंदिर का निमार्ण भी सिंधिया राजवंश ने ही कराया था।
इस मंदिर में आजादी में पूर्व सिंधिया राजवंश के सदस्य पूजा अर्चना करने को आते थे। अब यह मंदिर नगर निगम की संपत्ति में शामिल है। जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री राधाकृष्ण को बैंक लॉकर से निकालकर जेवरातों से सजाने की परंपरा है। भगवान की प्रतिमाओं को हीरे जवाहरात से जडे स्वर्ण मुकुट, पन्ना की सात लडी का हार, 249 शुद्ध मोतियों की माला, हीरे से जडे कंगन, हीरे और सोने की कंयूटी, विशालकाय छत्र, पचास किलो चांदी के बर्तन से सजाया जाएगा। इसके साथ ही अन्य सजावट कर सोने चांदी व अन्य कीमती नगों से सजे भगवान को भी प्रदर्शित किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें