अफवाहों पर ध्यान न दें, सभी डेम सुरक्षित, मुख्यमंत्री चौहान ने सिचुएशन रूम से की अति वृष्टि और बाढ़ की समीक्षा
एसडीईआरएफ और एनडीईआरएफ की 73 टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मौसम में सुधार होते ही हेलीकॉप्टर फिर राहत और बचाव के काम के लिए रवाना होंगे। विशेष रूप से शिवपुरी और श्योपुर में 22 गाँव घिरे हैं। कल 11 लोगों को एयर फोर्स ने निकाला। एसडीईआरएफ की 70 टीमें और 3 एनडीईआरएफ की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हैं। केंद्र शासन से और टीमें भेजने का अनुरोध किया गया है।दो दिन में हुई 800 मिली मीटर वर्षा
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अति वृष्टि और बाढ़ के कारण विकट स्थिति बनी है। शिवपुरी और श्योपुर में दो दिन में 800 मिली मीटर वर्षा हुई। इस अप्रत्याशित बरसात के कारण बाढ़ की स्थिति बनी है। ऐसा लगा जैसे बादल फट गए। पानी के बहाव के कारण बोट नहीं जा पा रही है। शिवपुरी के बीछी गाँव में तीन लोग पेड़ पर अटके थे, जिन्हें सुरक्षित निकाला गया हैं। दूर-दूर तक गाँव खाली हैं। एक पुजारी मंदिर की छत पर घिरे हैं। उनकी चिंता कर रहे हैं। भोजन और राहत के प्रबंध कर रहे हैं। ढाँढस बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मैं और हमारे मंत्री लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।जल्द ही स्थिति सुधरेगी
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहाकि एयर फोर्स के श्री सहरावत से चर्चा हुई है।प्रभावित जिलों क्रमश: शिवपुरी, दतिया, ग्वालियर, अशोकनगर के कलेक्टर संपर्क में हैं। मड़ीखेड़ा डेम में पानी अधिक होने के कारण पानी छोड़ा गया था। डेम से पहले 12 हजार 500 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था, अब 10 हजार 500 क्यूसेक कर दिया गया है। डेम से पानी छोड़ने से प्रभावित होने वाले गाँव के लोगों को सतर्क कर दिया गया है। बारिश का प्रभाव भी कम हुआ है। अब जल्द ही स्थिति सुधरेगी।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट और राजस्व मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया तथा शिवपुरी के प्रभारी मंत्री श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया शिवपुरी कंट्रोल रूम से राहत और बचाव कार्यों का समन्वय कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंत्रालय स्थित सिचुएशन रूम से ग्वालियर-चंबल संभाग के इलाकों में आई बाढ़ को लेकर आपात बैठक की। बैठक में संबंधित मंत्री, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैस, डीजीपी श्री विवेक जौहरी सहित प्रशासनिक, एसडीईआरएफ, एनडीईआरएफ, एयर फोर्स के उच्च अधिकारी शामिल हुए। वीसी से जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौजूदा स्थिति से अवगत कराया। बैठक में भोपाल से बाढग़्रस्त जिलों को हर संभव मदद दिए जाने के निर्देश दिए गए।
|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें