एक शाम राष्ट्र के नाम का देशभक्ति आयोजन 13 अगस्त को

 इन्द्र गंज चौराहे को तिरंगा थीम पर सजाया गया


डांस और सिंगिंग का होगा देशभक्ति गीतों से ओतप्रोत सांस्कृतिक आयोजन
एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसाइटी एवम् संरचना समिति के  के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित प्रत्येक बर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के दो दिन पूर्व संध्या पर  ग्वालियर की एक शाम राष्ट्र के नाम का देशभक्ति गीतों पर आधारित सांस्कृतिक आयोजन 13 अगस्त को शाम 6  बजे से इंदरगंज चौराहे पर किया जाएगा इस आयोजन की सम्पूर्ण जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष संजय कट्टल ने बताया कि इस सांस्कृतिक आयोजन में  कूछ स्पेशल प्रस्तुति सिंगिंग की रहेंगी इसमें जानीं मानी गायक कलाकार कल्पना  त्रिपाठी,पूजा जैन, हर्षिका,हर्षदा गोखले अपने  देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति देंगी डांस में प्रतिभागी को देश भक्ति गाने पर डांस की प्रस्तुति देनी होगी इसमें प्रतिभागी एकल नृत्य, युगल नृत्य, समूह नृत्य की प्रस्तुति मंच से दे सकते हैं इस आयोजन में एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसाइटी के अध्यक्ष संजय कट्ठल ने बताया की इस आयोजन को भव्यता प्रदान करने हेतु एक आयोजन समिति बनाई गई है इसमें दीपक अग्रवाल अशोक जैन राजेश त्रिपाठी धर्मेन्द्र सारस्वत धीरज गोयल  रहेंगे इस देशभक्ति के आयोजन के दौरान सम्पूर्ण इंदरगंज चौराहे को तिरंगा थीम पर सजाया गया देशभक्ति के इस  सांस्कृतिक आयोजन में जो भी भाग लेना चाहते हैं  वो अपनी प्रस्तुति अच्छे से तैयार कर लें और गाने के साथ ही अपना नाम रजिस्ट्रेशन कराएं इस आयोजन में प्रतिभागी को सम्पूर्ण ड्रेस अप में मंच से प्रर्दशन करना होगा और अपने अपने देशभक्ति गीतों की पेनड्राइव साथ में लाना होगा इस आयोजन में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन अलोहा अबेकस सेंटर पटेल नगर सिटी सेंटर ,  सम्पर्क कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए संजय कट्ठल अध्यक्ष एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसाइटी 9302093300 पर अशोक जैन 8889219871 राजेश त्रिपाठी  9926455881 पर सम्पर्क कर सकते हैं आयोजन समिति के दीपक अग्रवाल ने बताया आयोजन पूर्णतः निशुल्क रखा गया है और भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवम् स्मृति चिन्ह प्रदान किए जायेंगे*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...