पेट्रोल-डीजल की महंगाई के विरोध में 16 पेट्रोल पंपों पर कांग्रेस ने दिया धरना

  रविकांत दुबे AD News 24

  ग्वालियर । पेट्रोल-डीजल की  लगातार हो रही बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस द्वारा शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया गया। शहर के 16 पेट्रोल पंपों पर कांग्रेस के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता सुबह 10 से 11 बजे तक होर्डिंग बैनर आदि लेकर एकत्रित हुए। जिसके बाद उन्होंने बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीतमों के विरोध में प्रदेश व केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी की।

धरना प्रदर्शन के दौरान शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डा.देवेंद्र शर्मा, विधायक सतीश सिकरवार, प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा आदि कहा कि 2014 में केंद्र की सत्ता प्राप्त करने के बाद केंद्र सरकार लगातार पेट्रोल डीजल पर मूल्य वृद्धि कर रही है, जो जनता के साथ विश्वासघात है। ईंधन महंगा होने से दो पहियाए व चार पहिया वाहन चालक तो परेशान हो ही रहे हैं। खाद्यान सामग्री भी ट्रकों का भाड़ा बढ़ने के कारण महंगा हो गया है। सार्वजनिक परिवहन भी मुश्किल हो गया है, क्योंकि सवारी वाहनों द्वारा किराया बढ़ाया जा रहा है। पूरा देश पेट्रोल-डीजल महंगाई को लेकर हाहाकार मचा रहा है, मगर बावजूद इसके सरकार द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही। विभिन्न स्थानों पर हुए विरोध प्रदर्शन में युवा कांग्रेस अध्यक्ष हेवरन सिंह कंसाना, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रुचि गुप्ता, राजेश खान, नवीन भदकारिया आदि मौजूद रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...