21 अगस्त 2021 का राशिफल

पंडित रविकांत दुबे

मेष राशि  

आज आपको अपनी अहमियत पता चल सकता है. रोजमर्रा के काम समय से निपटाने की कोशिश करेंगे. जिम्मेदारियां निभाने वाला दिन है. एक के बाद एक कोई न कोई काम चलता रहेगा. किसी से नया संबंध बन सकता है, जिससे आपको नई ऊर्जा महसूस होगी. अचानक धन लाभ के योग बन रहे हैं. हर मामले को अपने स्तर से निपटाने की कोशिश करें तो आपके लिए अच्छा रहेगा. राजनीति से जुड़े लोगों को कोई बड़ा पद मिलने की संभावना है. नौकरी में पदोन्नति और कारोबार में बड़े फायदे के योग हैं.

 वृष राशि 

आज आपको हर किसी का सहयोग मिलेगा. इस राशि के नौकरीपेशा लोगों के लिए जॉब के अच्छे ऑफर्स आने के योग बन रहे हैं. घर में खुशी का माहौल बनेगा. संतान पक्ष के साथ आपके संबध बेहतर रहेंगे. आपको उनसे कोई बड़ी खुशी मिलेगी. आज लोगों के ऊपर आपका प्रभाव बना रहेगा. जीवनसाथी के साथ तालमेल बढ़िया रहेगा. आपको व्यापार में मुनाफा हो सकता है. ऑफिस में किसी सहकर्मी से आपकी दोस्ती होने की संभावना है. शाम को आप एक साथ टाईम भी स्पेंड कर सकते हैं. शिवलिंग पर जल अर्पित करें, पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे.

मिथुन राशि 

आज आपका वर्चस्ववादी स्वभाव आलोचना की वजह बन सकता है. आपका साहस आपको प्यार दिलाने में सफल रहेगा. दूसरों को यह बताने के लिए ज़्यादा उतावले न हों कि आज आप कैसा महसूस कर रहे हैं. वाद-विवाद करने से बचें. इसके लिए आप भी पूरी कोशिश करेंगे. लव पार्टनर आपकी मजबूरी समझने की कोशिश करेगा. पार्टनर के साथ समय बीतेगा. उलझी हुई बातें करने से बचना होगा.

कर्क राशि 

अचानक धन लाभ या किसी योजना से आपको बड़ा फायदा हो सकता है. आपके ज्यादातर अधूरे काम पूरे हो सकते हैं. आज लिए गए फैसले लंबे समय तक अच्छा असर दिखाएंगे. फायदेमंद लोग आपसे अचानक मिल सकते हैं. छोटी कारोबारी यात्रा होने की भी संभावना है. किसी भी तरह का निवेश पार्टनर की सलाह लेकर ही करें.

सिंह राशि

आज आप परिवार वालों के साथ ख़ुशी के पल बितायेंगे. इस राशि के जो लोग सी.ए, यानी चार्टेड अकाउंटेंट हैं, उन्हें तरक्की के कई सुनहरे मौके मिलेंगे. आपको किसी बड़े बुजुर्ग की मदद मिलेगी. आप मन में राहत महसूस करेंगे. कार्यक्षेत्र में आप हर तरह से सक्षम रहेंगे. आपका खुशनुमा व्यवहार घर में ख़ुशी का माहौल बना देगा. आप करियर में नए आयाम स्थापित करेंगे. आर्थिक मामलों में लाभ मिलेगा. गणेश जी के आगे घी का दीपक जलाएं, आपके सभी काम समय से पूर होंगे.

कन्या राशि

आज चाहे कितनी भी मजबूरी हो फिर भी किसी तरह का नकारात्मक निर्णय ना लें. परिवार को समय देना बहुत जरूरी है. अगर आप ऐसा नहीं करेंगे नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है. आज का दिन आपके लिए शांति और सुकून ले कर आएगा. आज लोग आपको सुनेंगे और आपकी बातों का प्रभाव भी उन पर पड़ेगा. इसलिए बातचीत के दौरान शब्दों का चयन सावधानीपूर्वक करना बेहद जरूरी है. आपने निस्वार्थ भाव से काम किया जिसका फल आपको अब मिलेगा.

तुला राशि 

किसी काम को खुद लीड करेंगे तो आपके लिए अच्छा रहेगा, लेकिन दूसरों के निर्देशों को मानते हुए काम करना हो, तो आपके लिए दिन सामान्य है. आपकी राशि के लिए चंद्रमा की स्थिति ठीक है. कामकाज ज्यादा रहेगा. आज मेहनत भी ज्यादा हो सकती है. इससे आपको बड़ा फायदा होगा. कोई नई चीज सीख सकते हैं. मांगलिक समारोह में भी शामिल होने के योग हैं. नए दोस्तों से मुलाकात फायदेमंद हो सकती है.

वृश्चिक राशि 

आज परिवार के साथ ज्यादा समय बिताने का मौका मिलेगा. इस राशि के बुक सेलर के लिए आज का दिन लाभ दिलाने वाला है. राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को अपने काम में थोड़ी सावधानी रखनी चाहिए. कोई व्यक्ति आपकी छवि खराब करने की कोशिश कर सकते हैं. पैसों से जुड़े कुछ काम आज रूक सकते हैं. इससे आपकी परेशानी थोड़ी बढ़ सकती है. जो प्राइवेट जॉब की तलाश में हैं, आज उनकी अच्छी जगह पर नौकरी की संभावना बन रही है. माता-पिता का आशीर्वाद लें, आपकी सभी समस्याएं दूर होगी.

धनु राशि 

आज सेहत से सम्बन्धित परेशानी बनी रहेगी. बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. यात्रा मनोरंजक रहेगी. समय सुखमय व्यतीत होगा. यदि कोई समस्या है, तो उसे शान्ति से बातचीत करके सुलझाएँ. लोगों के सामने आपकी अच्छी इमेज बनेगी. जोखिम भरे कामों से धन कमाना चाहते हैं तो यह उम्मीद आपको आगे चलकर बहुत अच्छा परिणाम नहीं देगी. विद्यार्थी आज अपनी पढ़ाई को एक तरफ रख कर अपने दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करना चाहेंगे.

मकर राशि 

कामकाज की वजह से सम्मान मिलने के योग हैं. पार्टनर से सहयोग ओर फायदा मिल सकता है. सितारों की स्थिति अच्छी होने से दिन शुभ रहेगा. खर्च-निवेश का फैसला भी खुद ही करें. रोजमर्रा के काम भी समय पर पूरे होने के योग हैं. घर-परिवार और ऑफिस में आपको फायदा हो सकता है. आपको सहयोग भी मिल सकता है. जमीन से संबंधित बिजनेस करने वालों को फायदा होने के योग बन रहे हैं.

कुंभ राशि 

आज आपकी किसी पुराने दोस्त से मुलाकात होने की संभावना है. उनके साथ आप कहीं घूमने भी जा सकते हैं. पिता के सहयोग से आपका कोई जरूरी काम पूरा हो जायेगा. आज आप कार्यस्थल पर खूब मेहनत करेंगे. आपकी मेहनत रंग लायेगी. इस राशि के विद्यार्थियों को आज मेहनत का फल मिलेगा. किसी नए विषय की पढ़ाई शुरू करने के लिए आज का दिन अच्छा है. आज सामाजिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी, जिससे समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. भगवान गणेश को लडडू का भोग लगाएं, जीवन में सभी लोगों का सहयोग मिलता रहेगा

मीन राशि

आज आपके ऊपर जिम्मेदारियां बढ़ेगी. लेकिन आप उनको पूरा करने में कामयाब हो पाएंगे. व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा. नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी. परिवार के रिश्तेदारों के साथ चर्चा सकारात्मक होगी. आज कुछ मामलों में आपका दिन अच्छा हो सकता है और कुछ मामलों में संभलकर रहने की जरुरत है. आपके दोस्त आज आपके घर भी आ सकते हैं उनका दिल से स्वागत करें. उनसे मिल कर आपका तनाव बिल्कुल खत्म हो जाएगा.


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

दो जिस्म, एक जान की जबरदस्त नयी कहानी

तिरुपति मंदिर में हुई भगदड़ के बड़े में क्या लिखना ? जो मरे उन्हें भगवान ने मोक्ष  प्रदान कर ही दिया होगा । जो बच गए हैं वे मोक्ष  पाने के लिए...