रविकांत दुबे AD News 24
ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय में एडमिशन की चाह रखने वाले छात्रों के लिए अंतिम मौका बरकरार है। दर असल जेयू में एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बुधवार यानि कि 25 अगस्त है। एडमिशन कमेटी के अध्यक्ष प्रो. एसके शुक्ला ने बताया कि जेयू में यूजी, पीजी, वोकेशनल सहित अन्य कोर्सेस में ऑनलाइन एडमिशन लिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि एडमिशन मेरिट के आधार पर होंगे। इसकी पहली सूची 31 अगस्त को जेयू की वेबसाइट पर जारी होगी, जिसकी फीस कुछ समय में जमा करनी होगी। इसके बाद 10 सितंबर को एडमिशन की दूसरी मेरिट लिस्ट जारी होगी। दूसरी मेरिट लिस्ट को भी जेयू की वेबसाइट पर क्लिक करके देखा जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें