मध्यप्रदेश में अब 31 अगस्त तक हो सकेंगे तबादले,सरकार ने जारी किया आदेश

मध्यप्रदेश सरकार के विभागों में तबादले अब 31 अगस्त तक हो सकेंगे। मध्यप्रदेश में पिछले दिनों आई बाढ़ की वजह से तबादले नहीं हो पा रहे थे, इसलिए प्रदेश और जिला स्तरीय तबादलों की तारीख को बढ़ाकर 31 अगस्त किया गया है, हालांकि कई विभाग पहले ही तबादला सूची जारी कर चुके हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

इससे पहले ग्वालियर-चंबल इलाके में आई बाढ़ को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 6 अगस्त को कैबिनेट की बैठक में कहा था कि सरकारी अफसरों और कर्मचारियों के तबादले तत्काल प्रभाव से रोके जा रहे हैं। जो हो चुके हैं, अभी बस वही रहेंगे। हालांकि उन्हें कैबिनेट बैठक में मंत्रियों ने टोका था कि ट्रांसफर की सूची रुकी हुई है। इस पर सीएम ने कहा था कि अभी 15 अगस्त तक रोकें। मंत्रियों की इसी मांग के कारण दोबारा ट्रांसफर के लिए ढील दी गई है।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...