कोरोना के द्वितीय डोज के टीके लगाने शहर में 5 टीकाकरण केन्द्र बनाये


ग्वालियर। आमजन सुविधाजनक तरीके से कोरोना के द्वितीय डोज के टीके लगवा सकें इसके लिए ग्वालियर शहर में 5 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। इन टीकाकरण केद्रों पर कोवैक्सीन एवं कोवी शील्ड वेक्सीन के केवल दूसरे डोज उपलब्ध रहेंगे। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मनीष शर्मा से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्वालियर शहर में जीवाजी क्लव माधव महाविद्यालय नई सड़क , शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केद्र बहोड़ापुर,  बेटी है तो कल है सामाजिक संस्था विद्या भवन तानसेन रोड हजीरा और मोती महल डिस्पेंसरी में द्वितीय डोज के कोरोना टीका लगाने के लिए टीकाकरण केद्र बनाए गए हैं।  इन टीकाकरण केद्रों पर टीके लगवाने के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुक कराए जा सकते हैं। साथ ही ऑन स्पोट पंजीयन की सुविधा भी टीकाकरण केंद्रों पर उपलब्ध है। इन टीकाकरण केंद्रों पर हर दिन प्रातः 9:00 बजे से सांयकाल 5:00 बजे तक कोरोना टीकाकरण किया जाएगा।

ज्ञात हो जिले में 15 लाख 7 हज़ार 344 लोगो को टीके लगाने का लक्ष्य है। कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत गत सोमवार तक 9 लाख 49 हज़ार 141 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। साथ ही 2 लाख 38 हज़ार 938 लोगों को द्वितीय डोज के टीके लगाए जा चुके हैं ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...