गुना-ग्वालियर रेल खंड पर 6 दिन बाद आज से रेल यातायात फिर शुरू


पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मंडल के गुना-ग्वालियर रेल खंड पर आज यानी 9 अगस्त से रेल यातायात शुरू हो गया है। शिवपुरी-ग्वालियर क्षेत्र में गत दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते पाडरखेड़ा-मोहाना के बीच रेल ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके कारण 3 अगस्त से इस रेल खंड पर गाड़ियों का आवागमन बंद कर कुछ गाड़ियों को निरस्त एवं कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा था। मंडल के इंजीनियर अपनी टीम के साथ साइट पर कैंप कर ट्रैक सुधार के लिए लगातार प्रयासरत थे।

मंडल रेल प्रबंधक उदय बोरवणकर ने इंजीनियर और अधिकारियों के लगातार संपर्क में रहकर लगातार निगरानी करते रहे। आज ट्रेक की मरम्मत पूरा करके खाली मालगाड़ी को इस रेल खंड पर चलाया गया, जो कि 12.15 बजे पाडरखेड़ा और 13.10 बजे मोहाना स्टेशन से होकर गुजरी। अब इस रेल खंड पर चलने वाली गाड़ियां अपने निर्धारित दिन और समय-सारणी के अनुसार चलेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

26 अक्टूबर 2024, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:30 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:39 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...