कोरोना के खिलाफ फ्रंट लाईन पर लड़ाई लड़ने आगे आए 700 स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं को दिया गया प्रशिक्षण


अपर कलेक्टर  तिवारी ने मनोबल बढ़ाते हुए कहा आप सब समाज के लिये वंदनीय हैं
ग्वालियर | 
     कोरोना के खिलाफ फ्रंट लाईन पर लड़ाई लड़ने के लिये स्वैच्छिक रूप से सरकारी मुलाजिम और कार्यकर्ता आगे आए हैं। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की पहल पर कोरोना की संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखकर मरीजों की मदद के लिये प्रशिक्षित मानव संसाधन की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिये चिन्हित स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं के तीसरे बैच को शुक्रवार को राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन संस्थान के विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षित किया गया। जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल सभागार में आयोजित हुए इस प्रशिक्षण सत्र में लगभग 700 स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं ने पब्लिक हैल्थ प्रबंधन से संबंधित बारीकियां सीखीं।
   प्रशिक्षण में खासतौर पर नर्सिंग स्टूडेंट, पंचायतों के स्वेच्छाग्राही, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्कूल शिक्षा विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, नेहरू युवा केन्द्र व जन अभियान परिषद से जुड़े कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। अपर कलेक्टर श्री आशीष तिवारी एवं श्री रिंकेश वैश्य की मौजूदगी में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ।
   अपर कलेक्टर श्री आशीष तिवारी ने प्रशिक्षण के लिये आए स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि आप सब समाज के लिये वंदनीय हैं क्यों‍कि आप सब ने स्वत: ही स्वयंसेवक के रूप में  आगे आकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई चल रही लड़ाई में सहयोग करने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने कहा जरूरत पड़ने पर आप सबको अस्पतालों में मरीजों की मदद, अटेण्डरों के समन्वय और उनकी समस्याओ का समाधान सहित अन्य काम लिया जायेगा।
   कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिये एहतियात बतौर प्रशिक्षित किए गए इन सभी स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं का विस्तृत बायोडाटा एकत्रित किया गया है, जिससे जरूरत पड़ने पर उन्हें बुलाया जा सके।
इन स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं को स्टेट हैल्थ मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. डी डी शर्मा की मौजूदगी में तीसरे चरण का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण देने स्टेट हैल्थ मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के डॉ. सुनील बुचके, डॉ. अनीता श्रीवास्तव व डॉ. राजकुमार साहू आए थे। साथ ही जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. विजय दुबे ने भी उपयोगी बातें बताईं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

26 अक्टूबर 2024, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:30 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:39 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...