गरिमामय ढंग से मनेगी स्वाधीनता की 74वीं वर्षगाँठ कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों की बैठक लेकर की तैयारियों की समीक्षा, कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए तैयारियों को अंतिम रूप देने के दिए निर्देश

पंडित रविकांत दुबे

भारतीय स्वाधीनता की 74वीं वर्षगाँठ सम्पूर्ण प्रदेश की भाँति ग्वालियर जिले में भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए गरिमामय ढंग से मनाई जाएगी। जिला मुख्यालय पर यहाँ कम्पू स्थित एसएएफ ग्राउण्ड पर 15 अगस्त को प्रात: 9 बजे मुख्य समारोह आयोजित होगा। समारोह में मुख्य अतिथि ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी लेंगे और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे।

   सोमवार को यहाँ कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि राज्य शासन द्वारा कोविड को ध्यान में रखकर जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाए। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस समारोह को गरिमामय ढंग से आयोजित करने के लिये संबंधित अधिकारियों को अलग-अलग दायित्व सौंपे हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को समय-सीमा में स्वतंत्रता दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

   बैठक में बताया गया कि कोरोना की तीसरी संभावित लहर को ध्यान में रखकर इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्कूली बच्चे भाग नहीं लेंगे। मुख्य समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी नहीं होगा। राज्य शासन द्वारा शासकीय दफ्तरों में प्रात: 8 बजे ध्वजारोहण करने के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। स्वतंत्रता दिवस पर सार्वजनिक इमारतों पर रोशनी की जायेगी।

   कलेक्ट्रेट के सभागार में हुई बैठक में अपर कलेक्टर श्री आशीष तिवारी एवं श्री रिंकेश वैश्य ने स्वतंत्रता दिवस के संबंध में राज्य शासन द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही सभी अधिकारियों से इन निर्देशों का पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस मनाने को कहा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री टी एन सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी और जिले के एसडीएम मौजूद थे।  

जगह-जगह फहराया जायेगा राष्ट्रीय ध्वज

   स्वतंत्रता दिवस पर जिले भर में जगह-जगह पूरी शान के साथ राष्ट्रीय ध्वज लहराएगा। इस दिन नगर निगम, जिला पंचायत सहित जिले की सभी जनपद पंचायतों व नगरीय निकायों से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक स्वतंत्रता की वर्षगाँठ मनाई जायेगी। इसी तरह सभी शासकीय अर्द्धशासकीय भवनों पर कार्यालय प्रमुखों द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा तथा "राष्ट्रगान” का सामूहिक गायन किया जायेगा। सार्वजनिक इमारतों पर रोशनी भी की जायेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

24 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:41 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...