आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर भाजयुमो राष्ट्रगान के साथ ही सायकल यात्रा निकालेगा: कमल माखीजानी

 ग्वालियर। भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर केन्द्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन में भारतीय जनता युवा मोर्चा 15 अगस्त को 75 युवाओं के साथ राष्ट्रगान जनगनमन गाकर आजादी के शहीदों को याद करेगा। वहीं 16 अगस्त को सभी मंडलों में 75 प्रतिभागियों के साथ 7.5 किलोमीटर की सायकल यात्रा निकालेगा।

उक्त जानकारी आज पत्रकारों को देते हुये भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी भाजयुमो जिलाध्यक्ष विवेक चौहान ने बताया कि केन्द्रीय नेतृत्व से आये कार्यक्रम के अनुसार जहां सभी लोगों से राष्ट्रगान गाकर उसे 14 अगस्त तक राष्ट्रगानडॉटइन पर वीडियो अपलोड करेंगे। वहीं 15 अगस्त को सुबह साढे सात बजे किसी शहीद की प्रतिमा से 75 युवाओं के साथ सभी मंडलों में राष्टगान का गायन करेंगे।

उन्होंने बताया कि 16 अगस्त को सभी मंडलों में शहीद प्रतिमाओं से 75 युवाओं के साथ सायकल यात्रा निकाली जायेगी। इसका रूट तय किया जा रहा है। वहीं इसके लिये मुख्य अतिथि भी तय किये जा रहे है जो सुबह मंडल में तय स्थान पर पहुंच कर सायकल यात्रियों को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि इसमें पूर्व सैनिकों को भी शामिल करने की योजना है। सायकल यात्रा एक शहीद प्रतिमा से शुरू होकर दूसरी प्रतिमा तक पहुंचेगी इसके उपरांत स्वच्छता कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा। सायकल यात्रा का नाम आजादी के अमृत महोत्सव की युवा संकल्प यात्रा होगा। इस अवसर पर शहीदों , स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों को बुलाकर उन्हें सम्मानित भी किया जायेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...