राजेश मारवाडी स्मृति विशाल रक्तदान शिविर 8 अगस्त को

       रविकांत दुबे AD News 24 

ग्वालियर । ग्वालियर का चलता फिरता ब्लड बैंक राजेश मारवाडी की स्मृति में विशाल रक्तदान शिविर 8 अगस्त 2021 को सुबह 9.00 बजे से 2.00 बजे तक महावीर घर्मशाला यादव टाकीज के पास आयोजित किया गया है।

राजेश मारवाडी मित्र मण्डल एवं रक्त अर्पण सेवा समिति के सहयोग से राजेश मारवाडी के जन्मदिन पर थेलेसीमियां से पीडित बच्चों की सहायता हेतु इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में विशाखा मारवाडी, अक्षत मारवाडी एवं ईशिता मारवाडी अपना विशेष योगदान दे रहे हैं। स्व.राजेश मारवाडी जिन्होंने स्वयं 119 बार ब्लड दान किया और सेकडों थेलेसीमियां से पीडित बच्चों के लिये वे रक्त उपलब्ध कराने वाले शख्स थे जिनके कारण अनेक बच्चे लाभान्वित हुये।

उल्लेखनीय है कि गत मई माह में कोविड के कारण उनका असामयिक निधन हो गया था और अब उनकी रक्त अर्पण सेवा समति के कार्य को राजेश मारवाडी मित्र मण्डल आगे बढा रहा है। 

प्रदीप जाजू, चिराग सांखला, पिन्कू खण्डेलवाल आदि ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में जो भी रक्त एकत्रित होगा वह सब थेलेसीमियां से पीडित बच्चों को दिये जाने के लिये उपयोग किया जायेगा। उन्होंने सभी रक्त दाताओं से अनुरोध किया है कि वे शिविर में भाग लेकर इस सेवाभावी कार्य में अपना योेगदान दें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेफिक्र रहिये ! न कोई कटेगा और न कोई बटेगा

आखिर होसबोले  भी वो ही बोले जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पिछले कई महीनों से लगातार बोलते आ रहे हैं।  दोनों की  बोली और शब्...