चोरो ने किया एटीएम लूटने का प्रयास,पुलिस सो रही चेन की नीद

अजय अहिरवार AD News 24

 टीकमगढ़ . शहर के पपौरा चौराहे पर स्थित सरदार सिंह बैंक का एटीएम लूटने का बदमाशों ने शनिवार की रात प्रयास किया है जिनकी संख्या सीसीटीवी  चार मे रिकॉर्ड हो गई  है तीन बदमाश बाहर खड़े रहे एक बदमाश सीसीटीवी की निगरानी में एटीएम के अंदर गया जिसके हाथ में एक लौहे की छड़ और हथौड़ी ले रखा है जो काफी देर तक एटीएम खोलने का प्रयास करता रहा लेकिन सफल नहीं हुआ बैंक मैनेजर का कहना है कि रविवार की सुबह जैसे ही इसकी सूचना मिली तुरंत इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई है टीकमगढ़ शहर में लगातार कानून की व्यवस्था बिगड़ रही है और अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है बस स्टैंड पर खुलेआम हथियारो को लहराते हुए दुकानदारों के साथ मारपीट,ट्रक ड्राईवरो के साथ मरपीट की घटना भी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है और एटीएम के अंदर घुसकर तोड़ने का प्रयास और लूटने का प्रयास भी पुलिस के लिए चुनौती है आखिरकार कोतवाली पुलिस कुंभकरण की नींद में क्यों सोई हुई है।ऐसे माहोलो से जनता मे भय का माहौल बना हुआ है लोगो का शाम के बाद घरो से निकलना मुश्किल हो गया है।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 दिसंबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:13 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:29 बजे  *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...