जिला पंचायत सीईओ कान्याल ग्रामीण अंचल में पहुँचे

जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन टंकियों का किया निरीक्षण

शहर की तर्ज पर जल्द ही जिले के गाँवों में भी घर-घर नल की टोंटी से पानी उपलब्ध होगा। इसके लिए गाँव-गाँव में जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकियों का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही पेयजल लाईनें भी बिछाई जा रही हैं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री किशोर कान्याल ने शुक्रवार को जनपद पंचायत घाटीगांव के ग्राम कांसेर, दुरसेड़ी व अमरगढ़ इत्यादि ग्रामों मे पहुँचकर निर्माणाधीन पानी की टंकियों का निरीक्षण किया। उन्होंने पीएचई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि समयबद्ध कार्यक्रम और गुणवत्ता के साथ टंकियों का निर्माण कराएँ।

    भ्रमण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री किशोर कान्याल ने इन अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों से चर्चा कर मनरेगा के तहत मिल रहे रोजगार के बारे में जानकारी ली। साथ ही ग्राम पंचायत सचिवों को अपनी पंचायत के अंतर्गत कोरोना टीकाकरण शिविर लगाने के निर्देश भी दिए। साथ ही कहा हर ग्राम पंचायत में सफाई की विशेष व्यवस्था की जाए।

    इस दौरान उन्होंने मद्दाखो आश्रम परिसर में वृक्षारोपण भी किया। सामुदायिक स्वच्छता परिसर का जायजा लिया। जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. विजय दुबे सहित अन्य संबंधित अधिकारी भ्रमण के दौरान उनके साथ थे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

विकास कार्यों की जानकारी उपलब्ध कराई जाए : महापौर

महापौर डॉ शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने  शनिवार को विभागीय कार्यों की समीक्षा  ग्वालियर  । महापौर डॉ शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने शनिवार को विभागीय...