हवाई सेवा से ग्वालियर को देश के विभिन्न शहरों से जोड़े जाने पर प्रधानमंत्री मोदी व केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री, सिंधिया का एमपीसीसीआई ने किया आभार व्यक्त

 

ग्वालियर ।  प्रधानमंत्री-श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा  27 अप्रैल,2017 को लॉन्च की गई "UDAN-RCS" योजना (उड़े देश का आम नागरिक) से देश के सभी क्षेत्रों का समावेशी विकास हो रहा है और देशवासियों को इस योजनान्तर्गत सस्ती व व्यापक हवाई सेवाएँ उपलब्ध हो रहीं हैं । हवाई परिवहन में हुए व्यापक बदलाव से देश के बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा मिल रहा है और देश का आमनागरिक भी अब इस सुविधा का लाभ उठाकर, हवाई जहाज में यात्रा कर पा रहा है । साथ ही,  श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय का कार्यभार ग्रहण करने के कुछ समय पश्‍चात्‌ ही ग्वालियर से देश के विभिन्न शहरों के लिए हवाई सेवाएँ उपलब्ध कराने पर एमपीसीसीआई द्वारा प्रधानमंत्री  एवं केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री केप्रति  सादर धन्यवाद एवं हार्दिक आभार व्यक्त किया है ।

एमपीसीसीआई अध्यक्ष-विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष-प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष-पारस जैन, मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-ब्रजेश गोयल एवं कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में अवगत कराया है कि  प्रधानमंत्री  द्वारा लागू की गई “क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना” अपने उद्देश्‍य में सफल हुई है और इससे ग्वालियर भी लाभांवित हुआ है । इस योजनान्तर्गत ग्वालियर से देश के विभिन्न शहरों के लिए अब हवाई सेवा उपलब्ध हैं । यह निश्‍चित ही ग्वालियर अंचल के उद्योग एवं व्यापार के लिए शुभ संकेत होने के साथ-साथ इससे अंचल में विकास के नये आयाम स्थापित होंगे ।

एमपीसीसीआई द्वारा  केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री, श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भेजे गए पत्र में उल्ल्लेख किया है कि हवाई सेवाओं के मामले में आपने ग्वालियर को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते हुए कुछ समय पूर्व ही ग्वालियर-मुम्बई, ग्वालियर-पुणे, ग्वालियर-अहमदाबाद फ्लाइट की सौगात दी गई थी और अब इसी कड़ी में आपके द्वारा दि. 20 अगस्त से ग्वालियर से जयपुर एवं 01 सितम्बर से नई दिल्ली-ग्वालियर-इन्दौर के मध्य हवाई सेवा उपलब्ध कराई जा रही है । इसके साथ ही, निकट भविष्य में भोपाल, सूरत, देहरादून, रायपुर एवं गोवा के लिए भी हवाई सेवा प्रारम्भ होने के संकेत आपकी ओर से प्राप्त हुए हैं । यह निश्‍चित ही ग्वालियर अंचल के उद्योग एवं व्यापार के लिए शुभ संकेत होने के साथ-साथ इससे अंचल में विकास के नये आयाम स्थापित होंगे । ग्वालियर अंचलवासी हवाई सेवाओं के विस्तार एवं सुविधाओं के मामलें में काफी आशान्वित हैं ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...