सोमवार, 16 अगस्त 2021

हादसे में जान गंवाने वाले तीनों मृत कर्मचारियों के घर पहुंचे नगर निगम आयुक्त, दिए आर्थिक सहायता के स्वीकृति पत्र

ग्वालियर । ग्वालियर में नगर निगम के एतिहासिक भवन पर भारतीय झंडे की रस्सी बदलने के बाद हादसे के शिकार होकर जान गंवाने वाले तीन कर्मचारियों के घर रविवार को नगर निगम आयुक्त मुकुल गुप्ता पहुंचे हैं। परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर निगमायुक्त ने पीड़ित परिवारों को 4 .5 लाख रुपए के स्वीकृति पत्र देकर विश्वास दिलाया है कि नगर निगम हमेशा उनके साथ है।जीवन में कभी भी जरूरत पड़े तो वह बेधड़क आ सकते हैं। इतना ही नहीं शोकाकुल परिवार को विश्वास दिलाया है अनुकंपा नियुक्ति की कार्रवाई भी जल्द की जाएगी। परिवार ने भी प्रभारी निगमायुक्त के प्रयास की सराहना की है। मामले की जांच पुलिस कर रही है। रविवार को हादसे का लाइव वीडियो भी सामने आ चुका है। जिससे हादसे की सच्चाई का पता लगा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर रखने को लेकर संयुक्त मोर्चा की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए

  ग्वालियर 20 अप्रैल  । ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम करने तथा मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ग्वालियर में संविधान निर्माता स...