बुधवार, 18 अगस्त 2021

चढार समाज ने सरपंच के साथ हुए अत्याचार के खिलाफ कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को सौपा ज्ञापन

 अजय अहिरवार AD news 24



 टीकमगढ़।।देश मे केवल नाम के लिये ही स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है सच्चाई तो यही है की दलित समाज आज भी स्वतंत्र नही हो पाये है।सत्ताधारी लोग आज भी अपने पैरो के नीचे दलित समाज को कुचल रहे है।एक ऐसा ही अनोखा मामला पलेरा जनपद की ग्राम पंचायत घूरा मे देखने को मिला है 15 अगस्त के दिन ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत सचिव  श्यामसुंदर दूबे ने सरपंच हरचरन चढार घूरा के साथ जातिसूचक शब्दों के साथ उसकी मारपीट की थी प्रशासन एवं सरकार इस पर नजर नहीं डाल रही है जिसके चलते  राष्ट्रीय चढार युवा संगठन के मध्य प्रदेश मीडिया प्रभारी उमाशंकर चढार निबोरा के साथ सभी समाज वालों ने कलेक्टर एवं एवं एसपी महोदय को ज्ञापन देकर कहा कि समाज के साथ हुए अत्याचार के प्रति आप ध्यान आकर्षित करके आरोपी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड के साथ  अरेस्ट कर मुकदमा दर्ज कराएं और उमाशंकर  चढार ने कहा कि अगर कार्यवाही नहीं होती है तो चढार समाज  सड़कों पर उतर जाएगी  और कहा की  समाज से कोई भी किसी भी प्रकार का शोषण करे  या हमारे साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करता है तो हम उसे बिना कार्यवाही ,बिना दंड के नहीं छोड़ेंगे  फिर बो चाहे कोई भी हो ग्राम सचिव श्यामसुंदर दुबे को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ये प्रशासन से आग्रह है  ज्ञापन सौंपते समय दीनदयाल चढार एवं अरविंद चढार एवं समाज के  कई  युवा साथी एवं सामाजिक जन उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आखिर आ ही गया सड़कों पर देश

  आप ख़ुशी मनाएं या गम ,लेकिन हकीकत ये है   कि  आज पूरा देश सड़कों पर आ गया है ।  किसी के हाथ में भीख का कटोरा है तो किसी के हाथ में तलवारें,क...