पाँच नदियों के जल से हुआ जलाभिषेक
ग्वालियर । महाराजा मानसिंह तोमर संगीत कला एवं सांस्कृतिक समिति के तत्वधान में आयोजित महाराजा मानसिंह जन्म उत्सव के कार्यक्रम में भारतसरकार के सामाजिक न्याय मंत्री माननीय वीरेंद्र खटीक जी गांधी रोड स्थित महाराजा मानसिंह तोमर की प्रतिमा स्थल पर पहुंचे एवं महाराजा मानसिंह तोमर को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने कहा की महाराजा मानसिंह बड़े न्याय प्रिय कला प्रिय एवं संगीत प्रिय महाराजा थे उन्होंने जाति, धर्म, मजहब,से अलग हटकर अपनी पहचान कायम की वास्तव में वह सच्चे मायनो में सामाजिक समरसता के प्रतीक थे ।संस्था अध्यक्ष श्री राकेश सिंह जादौन ने कहा महाराजा मानसिंह ने महारास जैसा महानाट्य हमारे समाज को दिया साथ ही संगीत के क्षेत्र में ध्रुपदराग की रचना की और उन्होंने 800 ध्रुपद लिपिबद्ध किये इसी कारण से ग्वालियर को संगीत का उदगम स्थल कहा जाता है सुरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि महाराजा मान सिंह तोमर कला के सच्चे पुजारी थे उनके कार्यकाल में कलाकारों को संरक्षण मिला जिसका प्रमाण ग्वालियर का दुर्ग देता है उनके इसी स्वप्न को ध्यान में रखकर महाराजा मान सिंह संगीत विश्वविद्यालय स्थापित किया गया।
इस अवसर श्री कमल माखीजनी भाजपा जिलाध्यक्ष, राजीव सिंह भदौरिया, श्यामसिंह तोमर, महेंद्रसिंह तोमर, विहवल सिंह सेंगर,के डी सोनकिया,पीतम सिंह जितेंद्र सिंह जादोन ,दिलीप शाक्य ,शुभम यादव ,रविन्द्र गुर्जर , सत्येंद्रसिंह भदोरिया, रामकुमार सिंह सिकरवार , सुरेंद्र चंदेल अशोक सिंह तोमर ,रेशु राजावत ,गायत्री चौहान ,दीप्ति राजावत कामना चौहान ,सीताराम बाथम , सुखबीर तोमर ,एम, एम अंसारी नेहा चैहान ,जितेंद्र कुशवाह कमल कुशवाह,विपिन तोमर ,छुन्ना थापक आदि सहित सैकड़ों नगरवासियों ने प्रतिमा स्थल पहुंचकर महाराजा मानसिंह को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें