सभी बाढ़ प्रभावित गांवों में क्राईसेस मैनेजमेंट समितियों की बैठक बुलाकर सुझाव लें

     

संभाग आयुक्त सक्सेना ने गूगलमीट की जरिये ‍दिए निर्देश

  ग्वालियर/ ग्वालियर एवं चंबल संभाग के सभी बाढ़ प्रभावित गांवों में क्राइसेस मैनेजमेंट समितियों की बैठक आयोजित करें। इन बैठकों में गांव में जल भराव से हुए नुकसान के सर्वे और राहत वितरण के संबंधक में जानकारी दी जाए। साथ ही सदस्यों के सुझाव भी लें । इस आशय के निर्देश संभागायुक्त्‍ श्री  आशीष सक्सेना ने गूगलमीट के जरिये दोनों संभागों के अधिकारियों को दिए। 

संभागायुक्त श्री सक्सेना ने गुरूवार को हुई गूगलमीट में यह भी निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभावित जिला एवं तहसील स्तर पर 24 घण्टे कन्ट्रोल रूम संचालित रहें। उन्होंने सर्वेक्षण एवं राहत वितरण व्यवस्था से संबंधित सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए सभी जिलों में वाट्सऐप ग्रुप बनाने के लिए भी कहा। साथ ही निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभावित गांव में बाढ़ से नष्ट हुए मकानों की सूची तैयार करें। श्री सक्सेना ने कहा कि जिन लोगों के मकान पूरी तरह  नष्ट हो गए हैं। उन्हें तात्कालिक रूप से 6 हजार रूपए की  सहायता राशि जल्द से जल्द उपलब्ध करायें। बाढ़ से बेघर हुये सभी लोगों को सर्वेक्षण के बाद एक लाख 20 हजार रूपए की आर्थिक मदद नया घर बनाने के लिए उपलब्ध कराई जायेगी। 

गूगलमीट में संभागायुक्त ने कोरोना टीकाकरण अभियान को बेहतर ढंग से संचालित करने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा प्रतिदिन के टीकाकरण का लक्ष्य हर-हाल में प्राप्त किया जाए। साथ ही द्वितीय डोज के टीकारण में भी तेजी लाई जाए। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...