महिलाओं को सशक्त बनाना सरकार की प्राथमिकता: केंद्रीय मंत्री तोमर

कैट के महिला सुरक्षा व सम्मान अभियान’ का राज्यस्तरीय शुभारंभ, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का आहवान - व्यापारी बनें महिलाओं व बच्चियों के अभिभावक
 

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर । केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार में महिला सुरक्षा एवं उनके सम्मान पर विशेष जोर देते हुए समाज के विभिन्न क्षेत्रों से लेकर राजनीतिक प्रतिनिधित्व के मामले में महिलाओं को अधिकाधिक अवसर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि देश के व्यापारी जगत द्वारा महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाला जाना नारी सशक्तिकरण की दिशा में अहम कदम है। केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर आज कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स, मध्यप्रदेश (कैट) द्वारा प्रारंभ किए गए ’महिला सुरक्षा, महिला सम्मान अभियान‘ के राज्यस्तरीय शुभांरभ समारोह को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। राजमाता कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर के सभागार में आयोजित समारोह को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने वर्चुअल रूप से संबोधित करते हुए व्यापारियों द्वारा महिलाओं एवं बच्चियों के संरक्षक की भूमिका निभाने का स्वागत करते हुए उनका अभिनंदन किया। समारोह में राजमाता कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर के अधिष्ठाता दीपक हरि रानाडे एवं कैट की मप्र इकाई के अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन सहित प्रमुख विशिष्टजन, महिलाएं एवं व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि एवं कैट के पदाधिकारी उपस्थित थे। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खण्डेलवाल ने भी वर्चुअल जुडकर मार्गदर्शन दिया। 

कैट द्वारा प्रारंभ ’महिला सुरक्षा, महिला सम्मान अभियान’ का राज्यस्तरीय शुभारंभ करने के उपरांत अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने अपने भावपूर्ण उदबोधन में कहा कि भारतीय संस्कृति में महिला का स्थान सदैव सर्वोच्च रहा है। एक महिला मां, बेटी, पत्नी और बहन की भूमिकाएं निभाती है। इन चारों भूमिकाओं का महत्व है। सृष्टि की निरंतरता महिला शक्ति की वजह से ही है। उन्होंने कहा कि आज देश की संसद में 78 महिला संासद एवं 14 महिलाएं केन्द्रीय मंत्री हैं। इससे जाहिर होता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार महिलाओं को अपनी क्षमताओं के प्रदर्शन एवं विकास के लिए अधिकाधिक अवसर उपलब्ध करा रही है। देश की बेटियां किसी से कम नहीं है, यह हाल ही में ओलंपिक खेलों में भी साबित हुआ है। उन्होंने कैट द्वारा आज से प्रारंभ अभियान की सराहना करते हुए व्यापारीवर्ग से आव्हान किया कि वे महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाएं। केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने वर्चुअल संबोधन में व्यापारी वर्ग से आग्रह किया कि वे स्थानीय प्रशासन से समन्वय बिठाकर बाजारों में स्ट्रीटलाईट, महिला टॉयलेट, दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाने एवं अपने कर्मचारियों का पुलिस वेरीफिकेशन कराने के लिए कार्य करें। 

इससे पूर्व कैट के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने अपने उदबोधन में बताया कि विगत माह श्रीमती स्मृति ईरानी की उपस्थिति में हुई कैट की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में तय किया गया था कि हम देश के प्रत्येक बाजार में दुकानदारों को महिलाओं, बच्चियों का अभिभावक बनाएंगे। इस प्रस्ताव को देश के सभी व्यापारी बंधुओं ने स्वीकारा, आज राज्यस्तर पर समस्त 52 जिलों में कैट द्वारा ’महिला सुरक्षा-सम्मान अभियान’ की शुरूआत की गई है, हमारे इस अभियान के नतीजे जल्द ही परिलक्षित होंगे जब बाजारों में वूमेनफ्रेंडली माहौल बनेगा और माता-बहनों के व्यापारी सबसे बडे संरक्षक बनेंगे। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खण्डेलवाल ने वर्चुअल संबोधन में कहा कि देश के 800 शहरों में गत दिवस इस अभियान की शुरूआत हुई। उन्होंने कैट की मप्र इकाई की सराहना करते हुए कहा कि दुकानदार के लिए वैसे ग्राहक देवता समान होता है लेकिन महिलाएं हमारे लिए सिर्फ उपभोक्ता नहीं बल्कि पूज्यनीय हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी लाल किले से भाषण में नारी सशक्तिकरण पर खास जोर दिया है। कार्यक्रम के प्रारंभ में कैट के प्रदेश महामंत्री मुकेश अग्रवाल ने स्वागत उदबोधन दिया। अभियान के राज्य संयोजक तेजकुलपाल सिंह पाली ने भी वर्चुअल संबोधित किया। अंत में कार्यक्रम संयोजक कैट के प्रदेश सचिव राजू कुकरेजा ने आभार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर कैट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक गोयल, श्रीमती अलका श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष डॉ. प्रकाश अग्रवाल, कैट मध्यप्रदेश के कोषाध्यक्ष मनोज चौरसिया, कैट के जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता, जिला महामंत्री मुकेश जैन, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती कविता जैन, राकेश सिंह राठौर, मुकेश अग्रवाल मुरार, कृषि विवि के डॉ. अखिलेष सिंह एवं सुधीर सिंह भदौरिया आदि उपस्थित थे। 

सम्मानित हुए महिला सुरक्षा का संकल्पपत्र भरने वाले बाजार पदाधिकारी

  समारोह में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने ग्वालियर की विभिन्न बाजार एसोसिएशनों के उन पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों को सम्मानित किया जिन्होंने अपने बाजारों एवं मॉल्स में महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान के लिए संकल्पपत्र भरकर दिए हैं। संकल्पपत्र देने वालों में कृष्णा मॉल के अध्यक्ष रमेश चौरसिया, सराफा बाजार लश्कर के सचिव अजय मेहता, नया बाजार कपडा एसोसिएशन के सचिव विजय जाजू, ग्वालियर किलागेट सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष जवाहर जैन, सब्जी मण्डी एसोे. के अध्यक्ष रामजीत राजपूत, टोपी बाजार के अध्यक्ष संदीप वैश्य, दही मण्डी के अध्यक्ष अभिनंदन जैन प्रमुख थे। समारोह में कैट की ग्वालियर इकाई के कॉर्डीनेटर दीपक पमनानी ने केंद्रीय मंत्री को भगवान श्रीराम का चित्र एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया तो महिला उद्यमियों की ओर से श्रीमती साधना शांडिल्य ने श्री तोमर को राखी बांधकर महिला सुरक्षा अभियान में जुड़ने के लिए धन्यवाद दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...