शुक्रवार को होने वाले दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति व प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल करेंगे
रविकांत दुबे AD News 24
ग्वालियर । जीवाजी विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 27 अगस्त को होना है। जेयू के अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में सुबह 11.30 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। इसी के तहत कन्वेंशन सेंटर में गुरूवार को फाइनल रिहर्सल की गई। रिहर्सल की शुरूआत प्रोसेसन से हुई, जिसमें कुलसचिव, अकादमिक काउंसिल के सदस्य, कार्यपरिषद के सदस्य, सभी डीन और कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला क्रम से शामिल रहे। सभी के मंच पर पहुंचने के बाद राष्ट्रगान की धुन बैंड के माध्यम से बजाई गई। इसके बाद मंच से कार्यक्रम की शुरूआत हुई। रिहर्सल में कार्यक्रम के दौरान समय प्रबंधन के तहत प्रोटोकॉल का पालन करने पर फोकस हुआ।
इस दौरान राजभवन से आए अधिकारियों ने भी गुरूवार को कार्यक्रम का मुआयना किया साथ ही ट्रेफिक डीएसपी ने भी कार्यक्रम के दौरान वाहनों के मैनेजमेंट आदि का जायजा लिया।
गौरतलब है कि 27 अगस्त को जेयू अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में सुबह 11.30 बजे से शुरू होने वाले जेयू के दीक्षांत समारोह में वर्ष 2018- 19 और 2019- 20 की डिग्री के साथ- साथ गोल्ड मैडल और नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम में पीएचडी के 180, एमफिल के 13, पीजी के 228 छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी।
इसके अलावा वर्ष 2018- 19 के 49 छात्रों को गोल्ड मैडल प्रदान किए जाएंगे, जिनमें 14 यूजी के जबकि 35 पीजी के छात्र- छात्राएं शामिल हैं। इनमें प्रायोजित गोल्ड मैडल 16 हैं। वर्ष 2019- 20 के कुल 51 छात्रों को स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएेंगे, जिनमें 16 यूजी के, जबकि 35 पीजी के छात्र शामिल हैं। इनमें प्रायोजित स्वर्ण पदक 18 हैं।
दीक्षांत में कुछ छात्रों को नकद पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। इनमें 2018- 19 के तीन, जबकि 2019- 20 के चार छात्र- छात्राओं को ये पुरस्कार दिए जाएंगे।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलाधिपति व प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि मंत्री, भारत सरकार श्री नरेंद्र सिंह तोमर होंगे। अति विशिष्ट अतिथि मप्र के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, विशिष्ट अतिथि मप्र के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और मप्र के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण( स्वतंत्र प्रभार), नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह और लोकसभा सांसद विवेक नारायण शेजवलकर होंगे। दीक्षांत शपथ जेयू की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला द्वारा दिलाई जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें