संभाग आयुक्त सक्सेना ने लिया बाढ़ प्रभावित गांवों का जायजा


चौपाल लगाकर सुनीं बाढ़ प्रभावित लोगों की समस्यायें

ग्वालियर, जिले के बाढ़ प्रभावित गांवों में नुकसान का सर्वेक्षण जारी है। साथ ही प्रभावित लोगों को तात्कालिक रूप से भोजन सामग्री सहित अन्य प्रकार की राहत भी वितरित की जा रही है। संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने गुरूवार को डबरा विकास खण्ड के बाढ़ प्रभावित ग्राम विर्राट व लिधौरा पहुँच कर सर्वेक्षण कार्य का निरीक्षण किया। साथ ही चौपाल लगाकर बाढ़ प्रभावित लोगों की कठिनाइयां व समस्यायें भी सुनीं। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि आप सबकी समस्याओं का समाधान समयबद्ध कार्यक्रम के तहत किया जाएगा। 

संभाग आयुक्त श्री सक्सेना ने सर्वे का काम कर रहे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सर्वेक्षण का काम तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिये। साथ ही कहा कि सर्वेक्षण के कार्य को बेहतर ढंग से अंतिम रूप देने के लिए ग्राम स्तरीय क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों के सुक्षाव भी जरूर लें। उन्होंने सर्वेक्षण का काम पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पन्न करने पर जोर देते हुए कहा कि दावे आपत्तियों का निराकरण शिविर लगाकर करें, जिससे किसी को कोई भी शिकायत न रहे। 

इस अवसर पर संभाग आयुक्त श्री सक्सेना ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों के साथ संवाद भी किया। उन्होंने सभी बाढ़ प्रभावित परिवारों को भरोसा दिलाया कि सर्वे का कार्य पूरा होते ही राजस्व पुस्तक परिपत्र एवं सरकार की अन्य योजनाओं के तहत आर्थिक राहत वितरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा मकान, पशु हानि व फसल नुकसान सहित अन्य प्रकार के नुकसान पर राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत राहत वितरित की जाएगी। 

इस मोके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री किशोर कान्याल व डबरा एसडीएम श्री प्रदीप कुमार शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। 


 


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...