वैक्सीनेशन के अभियान के दूसरे दिन भी कैट ने लगाये सबसे ज्यादा वैक्सीन

ग्वालियर। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा 2 दिवसीय टीका महाभियान के दूसरे  दिन 26 अगस्त को  कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) 1569 वैक्सीन लगाकर, लगातार सबसे अग्रणी स्थान पर रहा है। दिनांक 25 अगस्त को भी 1727 वैक्सिनेशन के साथ ग्वालियर जिले में सर्वाधिक वैक्सिनेशन कैट द्वारा ही किया गया था .

 यह  उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व 21 जून को आयोजित महाभियान में भी कैट को ही  प्रथम स्थान एवम द्वितीय स्थान मिला था .

कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता ने कैट टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि महा अभियानों में लगातार   सबसे अधिक वैक्सीन लगाकर  कोरोना महामारी से सुरक्षा में विशेष योगदान देकर कैट के सदस्यों ने एक महत्वपूर्ण कार्य किया है .

इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने वाले मयूर गर्ग, कृष्ण बिहारी गोयल, नीरज चौरसिया, प्रिया दास, प्रियंक चतुर्वेदी सभी को बधाई दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कुम्भ से पूछिए ,हिन्दू धर्म को खतरा कहाँ है ?

  प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ को देखकर मन में आता है कि जब देश में धर्म की रक्षा के लिए इतने साधू-संत,अखाड़े और शृद्धालु मौजूद हैं तो इस दे...