खिलौने बनाकर अपने जीवन में खुशियाँ लायेंगीं समूह की महिलाएँ


आरसेटी के प्रशिक्षण कायक्रम में जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की अध्यक्ष व सीईओ पहुँचे
ग्वालियर | 
 
      जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले बेरोजगार युवक एवं युवतियों के लिये ग्वालियर का ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) स्वयं का स्वरोजगार पाने का एक महत्वपूर्ण केन्द्र बन गया है। वर्तमान में आरसेटी केन्द्र पर ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत स्व-सहायता समूह की 32 महिला सदस्यों को खिलौने बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद पंचायत मुरार के ग्राम बंधौली, विजयगढ़, ओड़पुरा, हसनपुरा, मोहम्मद का पुरा एवं बेंहट आदि में गठित स्व-सहायता समूहों की महिला सदस्यों द्वारा प्रशिक्षण लिया जा रहा है।
    जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा यादव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री किशोर कुमार कान्याल एवं जिला पंचायत प्रशासकीय समिति के उपाध्यक्ष श्री शांतिशरण गौतम द्वारा शुक्रवार को आरसेटी प्रशिक्षण केन्द्र का भ्रमण किया गया।
    सीईओ जिला पंचायत श्री कान्याल ने इस अवसर पर कहा कि शासन द्वारा आरसेटी के माध्यम से वर्ष भर प्रशिक्षण कैलेण्डर के अनुसार प्रशिक्षण शिविर लगाए जा रहे हैं, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण बेरोजगार युवक एवं युवतियों को अपना स्वयं का स्वरोजगार स्थापित करने में सहायता मिली है। आरसेटी के माध्यम से सिलाई, ब्यूटीपार्लर, बेकरी, बकरी पालन, मुर्गी पालन, सॉफ्ट टॉयस निर्माण आदि पर प्रशिक्षण दिया जाता है। आरसेटी केन्द्र में एनआरएलएम के माध्यम से चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थी के लिये आवास एवं भोजन नि:शुल्क रहता है। साथ ही समूह की महिला को ग्राम से शहर तक के आने – जाने का खर्चा प्रशिक्षणार्थी को नहीं देना पड़ता। यह व्यय एनआरएलएम के माध्यम से किया जाता है।
    सीईओ जिला पंचायत द्वारा निर्देश दिए गए कि अल्प अवधि के प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्राम स्तर पर भी आयोजित किए जा सकते हैं। यदि कोई महिला समूह संगठन ग्राम स्तर पर किसी भी प्रकार का प्रशिक्षण कराना चाहते हैं, तो ग्राम स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करें।
    जिला पंचायत प्रशासकीय समिति के उपाध्यक्ष श्री शांतिशरण गौतम ने कहा कि आरसेटी ग्वालियर के माध्यम से दिए जा रहे नि:शुल्क प्रशिक्षण से निश्चित ही ग्रामीण युवक एवं युवतियों को अपना स्वयं का स्वरोजगार स्थापित करने का मौका मिलेगा।
    आरसेटी के निदेशक श्री अशोक शर्मा ने बताया कि राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कुल 3424 युवक एवं युवतियों के द्वारा आरसेटी में विभिन्न प्रकार के ट्रेड्स में प्रशिक्षण लिया गया है। जिनमें से 2104 युवक एवं युवतियों द्वारा अपना स्वयं का स्वरोजगार स्थापित कर लिया गया है।
स्व-सहायता समूहों की महिलाओं ने भी सुनाए अपने अनुभव
    खिलौने बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं ग्राम हसनपुरा की श्रीमती बसंती देवी ने कहा कि गांव में महिलाओं के समूह में जुड़ने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यहाँ समूह के सदस्यों को मौका दिया जाता है। ग्राम मोहम्मदपुर की श्रीमती सुनीता ने कहा कि अब वह ग्राम की अन्य महिलाओं को भी आरसेटी में हो रहे विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण के बारे में बतायेगी, जिससे गांव की अन्य महिलायें भी यहां प्रशिक्षण का लाभ उठा सकें


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

24 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:41 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...