संकट के समय पीएम स्वनिधि योजना से लोगों को मिली है राहत – ऊर्जा मंत्री तोमर

शासन की योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुँचे इसके सार्थक प्रयास हों – सांसद शेजवलकर, पीएम स्वनिधि योजना के तहत हितग्राहियों को ऋण वितरण के प्रमाण-पत्र दिए गए

ग्वालियर | मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को बालाघाट जिले से पीएम स्वनिधि योजना के हितग्राहियों को ऋण वितरण करने के साथ ही उनसे संवाद भी किया। ग्वालियर में बाल भवन में आयोजित समारोह में योजना के तहत हितग्राहियों को ऋण वितरण के प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर थे। कार्यक्रम में उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह, क्षेत्रीय सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री कमल माखीजानी, नगर निगम के पूर्व सभापति श्री राकेश माहौर, संभागीय आयुक्त श्री आशीष सक्सेना, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री आशीष तिवारी सहित जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में पीएम स्वनिधि योजना के हितग्राही उपस्थित थे।

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि पूरे विश्व में कोविड-19 के कारण जो संकट आया है वह किसी से छुपा नहीं है। इसके कारण लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हुई और व्यापार-धंधे भी प्रभावित हुए। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम स्वनिधि योजना के माध्यम से देशभर में लाखों लोगों को आर्थिक संबल प्रदान किया। योजना के तहत बिना ब्याज के 10 – 10 हजार रूपए की राशि उपलब्ध कराई। जिसके माध्यम से लोगों ने अपने छोटे-छोटे व्यवसाय पुन: प्रारंभ कर अपना जीवन बेहतर करने की दिशा में कार्य किया है।

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि कोरोना संकट हो या प्राकृतिक आपदा केन्द्र सरकार और प्रदेश की सरकार हमेशा जनता के साथ रही है। सरकार की ओर से हर संभव मदद करने का कार्य भी किया गया है। पीएम स्वनिधि योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों को ऋण उपलब्ध हो सके, इसके लिये प्रशासन शिविरों का आयोजन भी करे, जिससे जो लोग योजना का लाभ लेने से वंचित रह गए हैं उन्हें भी लाभ मिल सके।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि छोटे-छोटे व्यवसाय करने वाले लोगों के लिये पीएम स्वनिधि योजना बहुत ही उपयोगी साबित हुई है। कोरोना संकट के दौरान जिन लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हुई और व्यवसाय प्रभावित हुए हैं उनके लिये इस योजना के माध्यम से मिले हुए 10 हजार रूपए बहुत ही उपयोगी साबित हुए और उन्होंने अपने व्यवसाय पुन: प्रारंभ कर अपने जीवन को व्यस्थित करने का कार्य किया है। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री गरीबों के हित में योजनायें बनाकर निरंतर उनके आर्थिक स्तर को बढ़ाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। हमें भी शासन की योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक शीघ्र पहुँचे, इसके प्रयास करना चाहिए।

सांसद श्री शेजवलकर ने कहा कि योजना के तहत जिन लोगों को पूर्व में 10 – 10 हजार रूपए का ऋण उपलब्ध कराया गया था और जिन्होंने समय पर ऋण की अदायगी भी की है उन्हें 20 हजार रूपए का ऋण बिना ब्याज के उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही पीएम स्वनिधि के हितग्राहियों को अन्य योजनाओं का लाभ भी मिले, इस दिशा में सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।

कार्यक्रम में बताया गया कि नगर निगम ग्वालियर द्वारा योजना के तहत 35 हजार पथ विक्रेताओं का पंजीयन किया गया है। जिसमें से 26 हजार 956 पात्र पथ विक्रेताओं को परिचय पत्र भी प्रदान किए गए हैं। 13 हजार 500 पथ विक्रेताओं को 10 – 10 हजार रूपए के मान से एक करोड़ 35 लाख रूपए की राशि भी कार्यशील पूँजी ऋण के रूप में उपलब्ध कराई गई है।

अतिथियों और हितग्राहियों ने सुनी सीएम की बात

    कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बालाघाट जिले से कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने पीएम स्वनिधि के हितग्राहियों से संवाद भी किया। मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी कार्यक्रम स्थल पर किया गया। सभी जनप्रतिनिधियों, विभागीय अधिकारियों और हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को देखा और उनके द्वारा कही गई बातों को सुना।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जल संरक्षण को लेकर लोगों को किया जागरूक

  माइक्रोवाटर शेड की टीम ने जल संरक्षण को लेकर ग्रामीण अंचल में निकाली गई जन जागरूकता रैली टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़। शुक्...