जिले के बाढ़ प्रभावित गॉवों में सर्वेक्षण और राहत वितरण पर जिला स्तरीय अधिकारी रखेगें नजर

 


कलेक्टर ने हर गॉव के लिए तैनात किये नोडल अधिकारी
ग्वालियर | 
      जिले के बाढ़ प्रभावित गाँवों में हुए नुकसान के सर्वेक्षण और राहत वितरण पर जिला स्तरीय अधिकारी निगरानी रखेंगे।जल भराव से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह द्वारा प्रत्येक बाढ़ प्रभावित गाँव के लिए जिला स्तरीय अधिकारी को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी है। नोडल अधिकारी बाढ़ प्रभावित गाँवों में हुई पशु हानि, मकानों का नुकसान व फसल नुकसान सहित आधारभूत संरचना व शासकीय परिसंपत्ति की क्षति का आंकलन के लिए किये जा रहे सर्वेक्षण और राहत वितरण पर निगरानी रखेगें।
      ज्ञात हो बीते दिनों जिले में हुई अति वृष्टि एवं बाढ़ से कुल 46 गाँव प्रभावित हुए हैं इनमें डबरा विकास खण्ड के 18 गांव, भितरवार विकास खण्ड के 23 गाँव एवं घाटीगाँव विकास खण्ड के पांच गाँव शामिल हैं। हर बाढ़ प्रभावित गाँवों में नुकसान सर्वेक्षण के लिए दो सर्वे दल बनाये गये हैं। सर्वेक्षण दल में राजस्व, ग्रामीण विकास व कृषि विभाग के कर्मचारी शामिल किये गये हैं।
      कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बाढ़ प्रभावित गाँव में हुए नुकसान का सर्वेक्षण और राहत वितरण के लिए नियुक्त किये गये नोडल अधिकारियों को विभिन्न प्रकार के दायित्व सौंपे है। उन्होने निर्देश दिये है कि गाँव के क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य को भी राहत वितरण के  पर्यवेक्षण कार्य में भागीदार बनायें। सर्वेक्षण दल गाँव में पहुंचने के बार ग्रामीवासियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सर्वेक्षण और राहत वितरण कार्य की प्रकिया के बारे में विस्तार से समझाये साथ ही अगर कोई व्यक्ति इस काम में सहयोग करना चाहे तो उसे भी शामिल करें।
      बाढ़ प्रभावित गॉवों में  जिन लोगों के मकान पूर्णत: क्षतिग्रस्त हो गये हैं, उनके ठहरने व भोजन व्यवस्था पर भी नोडल अधिकारी निगरानी रखेगें। यह व्यवस्था संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत भवन व स्कूलों में की गई है। लोगों के अस्थाई निवास के लिए बांस बल्ली की व्यवस्था  वन विभाग और तिरपाल व रस्सी इत्यादि का प्रबंध तहसीलदार एवं सीईओ जनपद पंचायत करेगें। कलेक्टर श्री सिंह ने यह भी निर्देश दिए है कि हर बाढ़ प्रभावित  परिवार को 50 किलोग्राम आटा व पॉच लीटर मिट्टी का तेल का वितरण हर हाल में तीन दिन के भीतर पूर्ण करायें। उन्होनें सर्वेक्षण की सूची प्रभावित ग्राम वासियों को पढ़कर सुनाने की हिदायत भी दी है। साथ ही कहा है यदि ग्रामवासियों की कोई आपत्ति हो तो उसका मौके पर ही निराकरण करायें। पंचनामा प्रमाणीकरण के बाद ही अंतिम सूची प्रस्तुत की जाये इस काम को सात दिवसों में पूरा कराने के निर्देश दिए गये हैं। कलेक्टर श्री सिह ने यह भी निर्देश दिये है ‍कि सर्वेक्षण कार्य की वीडियोग्राफी भी कराई जाये।
      बाढ़ प्रभावित गाँवों में सरकारी सहायता देने के साथ साथ समाजसेवियों की मदद भी लेने को कहा गया है। बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए बनाये गये अस्थाई राहत शिविरों में भोजन, रूकने व पेयजल की समुचित व्यवस्था कराने पर भी कलेकटर ने विशेष जोर दिया है। उन्होनें बाढ़ प्रभावित गाँवों में साफ सफाई, बिजली की बहाली, स्वास्थ्य शिविर, टीकाकरण पशु चिकित्सा शिविर और पेयजल स्त्रोतों का शुद्धिकरण कराने के निर्देश भी दिये हैं। उन्होनें आधारभूत संरचना मसलन सड़क, पुल पुलिया, हैंडपंप नलजल योजना, स्कूल भवन इत्यादि परिसंपत्ति की क्षति का आकलन कराने को भी कहा है इसी तरह गौ शालाओं का जीर्णोद्धार, पशुओ के लिए चारा भूसा का प्रबंध इत्यादि कार्यों का बेहतर ढंग से निगरानी करने के निर्देश भी नोडल अधिकारियों को दिये हैं।
डबरा विकास खंड के गाँवों के लिए इन्हें सौंपी नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी
      डबरा जिले के बाढ़ प्रभावित गॉव बरौआ के लिए नोडल अधिकारी का दायित्व प्रदूषण मंडल क्षेत्रीय अधिकारी श्री एन.पी.सिंह को सौंपा गया है। इसी तरह ग्राम भैसनारी के लिए कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी श्री आर.सी. जाटव, बिजकपुर के लिए श्री राजीव श्रीवास्तव सड़क विकास निगम, अजीतपुरा के लिए श्री ए.के. जैन ग्रामीण सड़क प्राधिकरण, लड़ैयापुरा के लिए श्री डी.सी. तिवारी, हस्त शिल्प विकास निगम, बेलगढ़ा के लिए श्री आर.पी. कोरी हथकरघा, चाँदपुर के लिए श्री सुनील खरे, विद्युत महाप्रबंधक (ग्रामीण), मगरौरा के लिए डॉ. मनोज पाटीदार ,लिधौरा के लिए श्री आर.एन.शर्मा कार्यपालन यंत्री हरसी हाई लेवल जलसंसाधन विभाग, महाराजपुर के लिए श्री आशुतोष भगत, ई.ई. जलसंसाधन हाई लेवल, सेमरी के लिए श्री आर.के. द्विवेदी उपनियंत्रक नापतौल, गजापुर के लिए श्री राकेश बंसल ई.ई. भूजल सर्वेक्षण ,कैथौदा के लिए श्री आनंद अग्रवाल औषधि निर्रीक्षक, बाबूपुर के लिए श्री ए.के .हर्डे अन्त्यावसायी निगम, बिर्राट के लिए श्री ए.के .बोहरे महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, सिल्हेरा के लिए श्री संजय थौराट ऊर्जा विकास निगम, बारकरी के लिए श्री एम.आर. कौशल अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा एवं सिली के लिए श्री प्रदीप जाधव सचिव कृषि उपज मंडी डबरा हैं।
भितरवार विकास खंड के गाँवों के लिए इन्हें सौंपी नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी
      भितरवार विकास खंड के गाँव लोहारी के लिए श्री एच.बी . शर्मा कार्यालय उपायुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग ग्वालियर, पवाया के लिए श्री एम.के. शर्मा कृषि उपसंचालक, बसई के लिए श्री अनिल शर्मा खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, कैथौदा के लिए श्री आशीष पांडे खेल अधिकारी, घाट खिरिया के लिए एस.के. शर्मा ई.ई .गृह निर्माण मंडल, आदमपुर के लिए श्री विकास जोशी जिला शिक्षा अधिकारी, नजरपुर के लिए श्री बी.पी. ठाकुर डीपीसी जिला शिक्षा केन्द्र, पलायछा के लिए श्री संजय सक्सेना नागरिक आपूर्ति निगम प्रबंधक, लोड़ी के लिए श्री अप्रेस प्रेमी विपणन संघ डीएमओ, सहारन के लिए श्री आर.एस.गौर सहकारिता उपायुक्त, खेड़ा श्री गिन्नारे सीईओ केन्द्रीय सहकारी बैंक, सांसन के लिए श्री आर.पी. वर्मा वेयर हाउसिंग लॉजिस्टिक कारपोरेशन,बॉसोड़ी के लिए श्री ओ.पी.सिंह सेन्ट्रल वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन प्रबंधक, जखवार के लिए श्री राजेन्द्र सिंह सहायक संचालक मत्स्य विभाग , गधौटा के लिए श्री संजीव गुप्ता ई.ई.पीएचई ग्रामीण, सिल्हा के लिए श्री बी.डी.कुबेर रजिस्ट्रार फर्म एवं सोसायटी, सिंघारन के लिए श्री आर.के. गुप्ता ई.ई .लोकनिर्माण,‍ गड़ाजर के लिए श्री अग्निवेश सिंह सहायक यंत्री हरसी जलसंसाधन,इकहरा के लिए श्री संतोष खटीक सहायक यंत्री हरसी जलसंसाधन, मानपुर के लिए श्री मनीष मोरे सहायक यंत्री कार्यालय कार्यपालन यंत्री, बनियातोर के लिए श्री डी.के. रत्नाकर सहायकयंत्री कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी हरसी उच्च स्तरीय नहर, व बरौआ के लिए श्री रामलाल कुशवाह वरिष्ठ कृषिविकास अधिकारी रहेगें।
घाटीगॉव विकास खंड के गाँवों के लिए इन्हें सौंपी नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी
घाटीगॉव विकास खंड के गाँव बड़ागाँव के लिए श्री सुभाष सक्सेना कार्यपालन यंत्री ग्वालियर विकास प्राधिकरण, मोहना के लिए श्री सुधाकर खेड़कर कार्यपालन यंत्री ग्वालियर विकास प्राधिकरण, उम्मेदगढ़ के लिए श्री विनोद श्रीवास्त्व सहायक यंत्री गृह निर्माण मंडल,आरोन के लिए श्री हरीशचन्द्र श्रीवास्तव सहायक यंत्री उपायुक्त म.प्र. गृह निर्माण मंडल एवं अधोसंरचना विकास मंडल, करई के लिए श्री त्रिलोकचंद्र पाटीदार सहायक कृषि यंत्री ग्वालियर होगें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

दीपावली ,महालक्ष्मी पूजन 1 नवम्बर स्वाति नक्षत्र, गद योग में शुभ रहेगा

  दीपावली महालक्ष्मी पूजन को लेकर पूरे देश में विद्वानों की अलग-अलग राय चल रही है इस बार अधिकतर त्यौहार तिथियों के फेर में बने रहे। आइए जाने...