शिवपुरी में लूट के लिए एटीएम को डायनामाइट से उड़ाया

 रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर ।  करैरा स्थित एटीएम को देर रात को ब्लास्ट कर रूपये लूटने का प्लान था लेकिन आवाज इतनी जबरदस्त थी चोर डर कर मौके से भाग गये। एटीएम के ब्लास्ट होने की खबर तहसीलदार दीपक शुक्ला को लगी तो वह मौके पर पहुंचे जहां वह कुछ क्षतिग्रस्त दिखाई दिया। उन्होंने तत्काल खनियाधाना पुलिस को खबर की जिससे एक बड़ी लूट की घटना होते होते बच गयी। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।

खनियाधाना बस स्टैण्ड के नजदीक तहसीलदार के क्वार्टर के पीछे लगे एटीएम की है जहां पर सोमवार की देर लगभग 1.50 बजे कुछ शातिर बदमाशों ने ब्लास्ट कर एटीएम मशीन को तोड़कर लूटने का प्रयास किया था। ब्लास्ट की आवाज तहसीलदार दीपक शुक्ला ने सुनी तो चौकीदार को बुलाकार धमाके के संबंध पता करने के लिये कहा। तब तक चोर घटनास्थल से भाग चुके थे। घटनास्थल पर ब्लास्ट करने से पहले चोरों ने अपना चेहरा छिपाने के लिये उपयोग किये गये मास्क पड़ा मिला। पुलिस अभी फिलहाल एटीएम के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज तलाशने में जुटी हुई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...