ग्वालियर / हमारी पंचायत ने टीकाकरण में प्रदेश भर में सिरमौर रहकर जो मान-सम्मान कमाया है वह कम न हो जाए, इसलिए हम कष्टों को भुलाकर टीका लगवाने आए हैं। मकोड़ा गाँव की निवासी श्रीमती कमला बाई का यह कहना था। शारीरिक व्याधियों की वजह से उन्हें चलने-फिरने में दिक्कत है। फिर भी वे मकोड़ा विश्राम गृह में बने टीकाकरण केन्द्र में पहुँची और दूसरे डोज का टीका लगवाकर कोरोना रक्षा कवच पहना।
ग्वालियर जिले की ग्राम पंचायत मकोड़ा वह पंचायत है जिसने प्रदेश में सबसे पहले अपनी शत-प्रतिशत पात्र आबादी को कोरोना का पहला डोज लगवाने का लक्ष्य हासिल किया था। ग्वालियर जिला ही नहीं समूचे प्रदेश के लिए मिसाल बनी मकोड़ा पंचायत में कोरोना का दूसरा डोज लगवाने के लिए भी खासा उत्साह है। प्रदेश सरकार की पहल पर 25 अगस्त को शुरू हुए दो दिवसीय टीकाकरण महा अभियान में इस पंचायत के निवासी बढ़-चढ़कर दूसरा डोज लगवाने के लिए आगे आ रहे हैं।
ग्रामीण अंचल में टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से निकले जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कमला बाई का पुष्पहार से स्वागत किया।
कमला बाई का कहना था कोरोना महामारी से बचाने के लिए सरकार जब सबको मुफ्त में टीके लगवा रही है, फिर भी हम टीके न लगवाएँ तो यह परिवार, समाज, प्रदेश व देश के साथ अन्याय है।
हितेन्द्र सिंह भदौरिया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें