बाढ़ प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य व पशु चिकित्सा शिविरों का आयोजन


पेयजल स्त्रोतों का शुद्धीकरण भी किया
ग्वालियर | 
   जिले के बाढ़ प्रभावित गांवों  में जलभराव से हुए नुकसान का सर्वेक्षण करने के साथ-साथ लोगों की त्वरित मदद के लिए विशेष शिविर भी लगाए जा रहे हैं। इस कड़ी में डबरा विकासखंड के बाढ़ प्रभावित गांवों में सोमवार को स्वास्थ्य शिविर, पशु चिकित्सा शिविर और पेयजल स्त्रोतों का शुद्धिकरण कर लोगों को साफ पानी मुहैया कराने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा शिविर लगाए गए। कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने निर्देश दिए हैं कि शिविरों का सिलसिला लगातार जारी रखें। शिविर प्रभाबी ढंग से आयोजित किए जाएं जिससे बीमारियों को पनपने से रोका जा सके।
   एसडीएम डबरा श्री प्रदीप कुमार शर्मा से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार को डबरा विकासखंड के बाढ़ प्रभावित ग्राम पंचायत बीजक पुरा के मजरा इमली का डेरा, गजा पुर का डेरा, ग्राम बरौआ, रायपुर  व  सिलेटा इत्यादि में स्वास्थ्य शिविर, पशु चिकित्सा शिविर एवं पीएचई के शिविर लगाए हैं इन शिविरों के माध्यम से लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाएं वितरित की गई। इसी तरह पशुओं का भी उपचार किया गया। बाढ़ प्रभावित गांव में लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए कुआं व हैंडपंप सहित अन्य पेयजल स्त्रोतों का क्लोरीनीकरण कर शुद्धिकरण किया गया। एसडीएम श्री प्रदीप कुमार ने बताया कि इसी तरह अन्य बाढ़ प्रभावित गांवों में भी लोगों की तात्कालिक मदद के लिए विशेष शिविर लगाए गए।
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

26 अक्टूबर 2024, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:30 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:39 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...