दलितों के पर हो रहे अत्याचारों को लेकर दाम के संस्थापक संरक्षक ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन भेजा

ग्वालियर   । दलित आदिवासी महापंचायत के संस्थापक संरक्षक डॉक्टर जवर सिंह अग्र ने दलित आदिवासी महापंचायत की ओर से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त 2021 को जिला छतरपुर की 1 ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा दलित सरपंच को झंडा नहीं फहराने दिया को झंडा फहराने के कारण जातिगत अपमानित कर मारपीट की गई जिसका प्रकरण पंजीबद्ध है लेकिन ग्राम पंचायत के सचिव के विरुद्ध राष्ट्रद्रोह का मुकदमा की धाराएं नहीं लगाई गई है सरपंच के साथ मारपीट करने वाले बाहुबली ग्राम पंचायत के सचिव को सेवा से पृथक करने राष्ट्रद्रोह  की धारा पंजीबद्ध अपराध में बढ़ाने और अपराधी को शीघ्र गिरफ्तार करने पुलिस परिवार को समुचित न्याय देने तथा जिला सतना में कॉल परिवार की मारपीट कर जान से मारने की दोस्त दे गई है परिवार को गांव से भगाने की दोस्ती जा रही है अपराध संबंधित थाने में दर्ज है लेकिन अपराधियों को आज तक गिरफ्तार नहीं किया गया है उपरोक्त दोनों प्रकरणों में संचित कार्रवाई करने की मांग को लेकर मध्यप्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

सांसद खेल प्रतियोगिता का कल सुबह 11 बजे होगा शुभारंभ।

          टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़। आज स्थानीय नजरबाग प्रांगण में विभिन्न खेलों के कोच व खेल प्रेमियों के सुझाव के बाद सा...