ग्वालियर से सूरत, देहरादून एवं गोवा के लिए फ्लाइट प्रारम्भ की जाए - एमपीसीसीआई

 केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री,  ज्योतिरादित्य सिंधिया को लिखा पत्र

ग्वालियर ।  अंचल के व्यवसाईयों एवं उद्योगपतियों सहित आम यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ग्वालियर से सूरत, देहरादून एवं गोवा के लिए भी विमान सेवा प्रारम्भ किए जाने की माँग एमपीसीसीआई द्वारा पत्र के माध्यम से केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री, ज्योतिरादित्य सिंधिया से की है ।

एमपीसीसीआई अध्यक्ष-विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष-प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष-पारस जैन, मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-ब्रजेश गोयल एवं कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा है कि ग्वालियर से सूरत, देहरादून एवं गोवा के मध्य वर्तमान में ट्रेन संख्या कम होने से यात्रियों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । ग्वालियर शहर सहित अंचल के हजारों व्यवसाईयों का नियमित रूप से ग्वालियर से सूरत, देहरादून एवं गोवा आवागमन बना रहता है । बावजूद इसके ग्वालियर से इन शहरों के लिए एयर कनेक्टिविटी नहीं होने के कारण शहर के व्यवसाईयों एवं उद्योगपतियों को देश के इन बड़े शहरों में आने-जाने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है ।

पदाधिकारियों ने प्राथमिकता के आधार पर ग्वालियर से सूरत, देहरादून एवं गोवा के लिए नियमित विमान सेवा शीघ्रातिशीघ्र प्रारम्भ करने हेतु विमानन कं. को निर्देशित करने का अनुरोध केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री, ज्योतिरादित्य सिंधिया से किया है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...