प्रभारी मंत्री सिलावट 25 अगस्त को ग्वालियर आयेंगे

टीकाकरण महाअभियान में होंगे शामिल 


ग्वालियर / जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट 25 अगस्त को ग्वालियर जिले के प्रवास पर आयेंगे। श्री सिलावट इस दिन प्रात: लगभग पौने आठ बजे रेलमार्ग से ग्वालियर पहुँचेंगे। ग्वालियर प्रवास के दौरन श्री सिलावट कोरोना टीकाकरण महाअभियान में शामिल होंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री श्री‍ सिलावट 25 अगस्त को प्रात: 9.30 बजे जिला चिकित्सालय मुरार पहुंचकर कोरोना टीकाकरण महाअभियान में शामिल होंगे। इसके बाद जेएएच समूह परिसर में स्थित टीकाकरण केन्द्र पर पहुँचेंगे। इसी क्रम में लक्ष्मीगंज प्रसूति गृह परिसर में स्थित टीकाकरण केन्द्र का जायजा लेने भी जायेंगे। प्रभारी मंत्री इसके पश्चात जिले के ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण के महाअभियान में सम्मिलित होंगे।  

प्रभारी मंत्री ने की अपील : जीवन बचाने वाले अभियान में सभी सक्रिय भागीदारी निभाएँ 

जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन व मछुआ कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने वैश्विक महामारी कोरोना से जीवन को सुरक्षित करने के लिये प्रदेश सरकार की पहल पर आयोजित हो रहे टीकाकरण महाअभियान में अधिक से अधिक भागीदारी निभाने की अपील जिलेवासियों से की है।

प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने कहा है कि 25 एवं 26 अगस्त को सम्पूर्ण प्रदेश के साथ ग्वालियर जिले में भी टीकाकरण महाअभियान आयोजित होगा। जीवन को सुरक्षित करने वाले इस महाअभियान में समाज के सभी वर्गों का सहयोग मिले, ऐसे प्रयास हम सबको करने होंगे। जिले की क्राइसेस मैनेजमेंट समितियों के सभी सदस्य भी पूरी सक्रियता के साथ इस अभियान से जुड़कर अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण कराने के लिये जागरूक करें। 

श्री सिलावट ने धर्मगुरूओं, सामाजिक संस्थाओं, खिलाड़ियों, गणमान्य नागरिकों, व्यापारियों के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों से चर्चा कर इस अभियान में सहयोग करने का आग्रह किया है। उन्होंने टीकाकरण से जुड़े शासकीय अमले से भी पूरी तन्मयता के साथ इस पुनीत काम को अंजाम देने के लिए कहा है। टीकाकरण अभियान के तहत अच्छा कार्य करने वाले नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले टीकाकरण दल में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...