बाढ़ प्रभावित गाँवों में घर – घर युद्ध स्तर पर पहुँचाएँ राहत – प्रभारी मंत्री सिलावट

  

वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर दिए निर्देश , ऊर्जा मंत्री श्री तोमर की मौजूदगी में हुई बैठक
ग्वालियर | 
 
      ग्वालियर जिले के बाढ़ प्रभावित सभी 46 गाँवों में घर-घर युद्ध स्तर पर राशन व रोजमर्रा की जरूरत की अन्य सामग्री पहुँचाएँ। साथ ही जल्द से जल्द सर्वेक्षण कर मकान, पशु हानि व अन्य संपत्ति के नुकसान की भरपाई के लिये भी राहत राशि वितरित करने का काम करें। इस आशय के निर्देश जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने दिए। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की मौजूदगी में प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिये किए जा रहे उपायों की समीक्षा की। साथ ही राहत कार्य तेज करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
    प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप बाढ़ प्रभावित हर परिवार को 50 – 50 किलो खाद्यान्न मुहैया कराएँ। साथ ही उचित मूल्य की दुकानों से नियमित रूप से वितरित किए जाने वाले खाद्यान्न का वितरण भी जारी रखें। उन्होंने कहा बाढ़ से प्रभावित लोगों को भोजन सामग्री के साथ-साथ बर्तन, बांस-बल्ली व तिरपालें भी मुहैया कराई जाएं। उन्होंने बिजली की लाईनों को अभियान बतौर दुरूस्त करने के निर्देश भी बैठक में दिए।

ऊर्जा मंत्री ने कहा स्वर्ण रेखा सहित अन्य नालों के मुहाने साफ कराएँ

    इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि ग्वालियर शहर में जल भराव की स्थिति न बने। इसके लिये स्वर्ण रेखा के मुहानों एवं शहर के अन्य नालों के मुहानों को अच्छी तरह से साफ कराएं, जिससे पानी की निकासी होती रहे। उन्होंने जल संसाधन विभाग से भी इस काम में मदद दिलाने का आग्रह प्रभारी मंत्री से किया। इस पर प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता को निर्देश दिए कि बिना किसी किंतु परंतु के इस काम में सहयोग करें। श्री तोमर ने बारिश से खराब हुईं शहर की सड़कों पर युद्ध स्तर पर पेच वर्क कराने के लिये नगर निगम आयुक्त से कहा। श्री तोमर ने इस अवसर पर विद्युत वितरण कंपनी के मुख्य अभियंता को मोबाइल फोन से निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभावित गाँवों सहित शहर की विद्युत संबंधी समस्याओं के समाधान के लिये 24 घंटे कंट्रोल रूम चालू रहे।

बैठक में इनकी रही मौजूदगी  

यहाँ कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष शहर श्री कमल माखीजानी व ग्रामीण श्री कौशल शर्मा, पूर्व विधायक श्री रामबरन सिंह गुर्जर व श्री मदन कुशवाह, जिला पंचायत प्रशासकीय समिति के उपाध्यक्ष श्री शांतिशरण गौतम व श्री मोहन सिंह राठौर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री किशोर कान्याल एवं स्मार्ट सिटी की सीईओ श्रीमती जयति सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

26 अक्टूबर 2024, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:30 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:39 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...