दो दिवसीय विशेष टीकाकरण महाअभियान 25 व 26 अगस्त को

जिले में एक लाख लोगों को मंगल टीके लगाकर पहनाया जाएगा कोरोना रक्षा कवच 
कलेक्टर ने की अपील सभी लोग मिल-जुलकर अभियान को सफल बनाएँ 


ग्वालियर/ सम्पूर्ण प्रदेश के साथ ग्वालियर जिले में भी 25 व 26 अगस्त को कोरोना टीकाकरण महाअभियान आयोजित होगा। इस दो दिवसीय अभियान के तहत जिले में लगभग एक लाख कोरोना वैक्सीन के डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिये चलाए जा रहे इस पुनीत अभियान में क्राइसेस मैनेजमेंट समितियों के सदस्यगण, धर्मगुरू, जनप्रतिनिधिगण, व्यापारिक संगठन, समाजसेवी, स्वयंसेवी संगठनों एवं मीडिया प्रतिनिधिगण समेत सभी जिलेवासियों से सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की है। 

कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि दो दिवसीय टीकाकरण महाअभियान के पहले दिन अर्थात 25 अगस्त को वैक्सीन के कुल 70 हजार डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। पहले दिन प्रथम व द्वितीय दोनों डोज लगाए जायेंगे। अभियान के दूसरे दिन 26 अगस्त को 30 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस विशेष महाअभियान में कोविशील्ड वैक्सीन के 73 हजार 820 और कोवैक्सीन के लगभग 25 हजार डोज उपयोग में लाए जायेंगे। 

दो दिवसीय टीकाकरण महाअभियान को सुव्यवस्थित ढंग से अंजाम देने के लिये व्यापक तैयारियां की गई हैं। साथ ही लगभग 311 टीकाकरण केन्द्र बनाए गए हैं। इसके अलावा 5 मोबाइल टीकाकरण टीमें भी दोनों दिन टीकाकरण करने विभिन्न बस्तियों में पहुँचेंगीं। टीके लगाने के लिये पैरामेडीकल स्टाफ को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। 

पहले से पंजीयन की जरूरत नहीं, टीकाकरण केन्द्र पर पहुँचकर लगवाएँ टीका

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि दो दिवसीय टीकाकरण महाअभियान के दौरान कोरोना टीका लगवाने के लिये पहले से ऑनलाइन पंजीयन कराने की जरूरत नहीं है। टीकाकरण केन्द्र पर ही पंजीयन कर टीके लगाए जायेंगे।  

टीकाकरण कराने वालों को आकर्षक ईनाम और उत्कृष्ट दलों का होगा सम्मान 

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि पिछले अभियान की तरह इस महाअभियान में भी सर्वाधिक टीकाकरण करने वाले दलों को पुरस्कृत किया जायेगा। साथ ही टीकाकरण केन्द्र पर आकर टीका लगवाने वालों को भी आकर्षक ईनाम दिए जायेंगे। उन्होंने बताया लॉटरी के माध्यम से नाम निकालकर टीका लगवाने वाले 100 लोगों को आकर्षक पुरस्कार दिए जायेंगे। जिनमें टीवी, कूलर, फ्रिज, वॉशिंग मशीन एवं अन्य उपकरण शामिल हैं। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बम्हौरी कलां में आग लगने से मकान जलकर हुआ खाक

                 नगदी समेत लाखों का नुकसान              टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़:- जनपद पंचायत पलेरा अंतर्गत ग्राम पंचायत...