भारत की जीत पर क्रिकेट जगत और बॉलीवुड की कई हस्तियों ने टीम इंडिया को बधाई दी

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच जीतकर भारतीय टीम ने कई रिकॉर्ड बना दिए हैं। लॉर्ड्स में भारत के शानदार प्रदर्शन की सराहना हो रही है। पूर्व भारतीय क्रिकेटरों और बॉलीवुड सितारों ने भारतीय खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है। 'मुल्तान के सुल्तान' वीरेंद्र सहवाग ने कहा, 'कभी भी भारतीयों को कम मत समझो'। विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम ने चौथे दिन के अंत में मुश्किल स्थिति से वापसी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट 151 रन से जीता है।

जीत के तुरंत बाद, सहवाग ने ट्विटर पर लिखा, "दिन की शुरुआत में, "बचा पायेंगे क्या।" से लॉर्ड्स में जीत दर्ज करने के लिए भारतीय टीम ने अपनी किस्मत बदल दी है। सभी टीमें विदेशी टेस्ट मैचों में ऐसा नहीं कर पाती हैं जैसे कि हमने कर दिया है। कमाल कर दिया लड़कों ने? और जैसा कि वे कहते हैं, कभी भी भारतीय खिलाड़ियों को कम मत समझो।"

क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने भी टीम इंडिया को बधाई दी। उन्होंने लिखा “यह खास टेस्ट मैच था #TeamIndia! इसके हर पल को देखने में मजा आया। कठिन परिस्थितियों में टीम ने जो लचीलापन और धैर्य दिखाया, वह कुछ ऐसा है जो मेरे लिए सबसे अलग था। बहुत अच्छा खेला।”

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

चोरों के हौसले बुलंद थाने से महज 100 मीटर दूरी से चोरी कर ले गए मोटरसाइकिल

         टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़ :- बम्होरी कला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  सी. एम .राईज स्कूल के सामने से एवं थ...