नई टेक्नोलोजि से जटिल गणनाओं को हल करना हुआ आसानः डा. विल्फ्रेड

        

इंजीनियरिंग संस्थान में वेबिनार का आयोजन 

जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर के इंजीनियरिंग संस्थान में कम्प्यूटर इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों के लिये ‘ईमेज प्रोसेसिंग एडं केरियर प्रोस्पेक्ट्स एज् आई. टी. इंजीनियर‘ विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। इंजीनियरिंग संस्थान के डायरेक्टर, डॉ. संजय कुमार गुप्ता ने छात्रो से ऑनलाइन इवेंटस के द्वारा   टेक्नोलोजीज को लगातार सीखते रहने का आवाहन किया। प्रथम सत्र में स्पीकर डा. डब्लू. विल्फ्रेड गोडफ्रे, अटल बिहारी वाजपेइ आई.आई.आई.टी.एम., ग्वालियर ने ‘मशीन लर्निगं एडं इट्स एप्लीकेशन्स इन कम्प्यूटर विजन‘ विषय पर व्याख्यान देते हुये कहा कि मशीन लर्निगं एक ऐसी लर्निगं है जो मशीन को खुद अपने प्रोग्राम के द्वारा कुछ उदाहरणों के पेटर्न से अपने अनुभव से सीखने की एबिलिटी देती है और फिर इन पेटर्न का प्रयोग कर नए उदाहरणों के बारे में अनुमान लगाकर सुधार करता है। मशीन लर्निग एप्लीकेशन्स की ईमेज प्रोसेसिंग, नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेंसगं, कम्प्यूटर विजन आदि क्षेत्रों में चर्चा करते हुये बताया कि ग्राफिकल प्रोसेसिंग यूनिट्स के आने से डीप लर्निगं के क्षेत्र में क्रांति आई है। डा. विल्फ्रेड ने ईमेजनेट डाटासेट को समझाते हुये नेचुरल ईमेज ट्रांस्लेशन के लिये जेनेरेटिव अडवर्सरिअल नेटर्वकस (जी.ए.एन.) के बडते प्रयोग को विस्तार में सरलता से समझाया। उन्होंने छात्रों को इस क्षेत्र में नवाचार एवं खोज करने के लिये प्रेरित करते हुये उपलब्ध सॉफ्टवेयर टूल्स एवं उनके प्रयोग करना बताया गया। द्वितीय सत्र मे स्पीकर मयंक कुलश्रेष्ठ, सीनियर एनालिस्ट, एच.सी.एल. टेक्नोलोजिज लिमिटेड ने ‘केरियर प्रोस्पेक्ट्स एज् आई. टी. सर्पोट इंजीनियर‘‘ विषय पर व्याख्यान देते हुये कहा कि आज हाई-लेवल आई.टी. पर्सनेल की आवश्यकता बहुत अधिक होने के कारण इंजीनियरिंग ग्रेजुएट की मॉंग बडी है। आई.टी. सर्पोट इंजीनियर के जॉब रोल्स एवं रेस्पोंसिबिलिटिज को बताते हुये डेस्कटोप सर्पोट इंजीनियर के विभिन्न लेवल्स को समझाया गया। सीनियर एनालिस्ट ने कैरियर ग्रोथ चार्ट के माध्यम से डेस्कटोप सर्पोट इंजीनियर पद से आई.टी. मैनेजर बनने से पहले इनके बीच के पदों जैसे सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर, नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर, सर्वर एडमिनिस्ट्रेटर, टीम लीड के कार्यो की विवेचना करते हुये आवश्यक स्किल्स और अर्हता को प्रिजेंटेशन के माध्यम से विस्तार में समझाया तथा इन क्षेत्रों में कार्य करने के लिये कौन से सर्टिफिकेशन की छात्रों को जरूरत होती है उनके बारे में भी बताया गया। इस अवसर पर आयोजन का संचालन िऋचा शुक्ला द्वारा एक्सपर्टस के परिचय एवं स्वागत के साथ किया गया। अंत में धमेंद्र शर्मा द्वारा  धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के कम्प्यूटर इंजीनियरिंग विभाग के शिक्षकगण तथा छात्रों ने वेबिनार में भाग लेकर अपनी सहभागिता दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...