अन्न उत्सव के नाम पर शिवराज सरकार कर रही है ब्रांडिंग : विधायक सिकरवार

 

ग्वालियर। शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने शिवराज सरकार द्वारा कल सात अगस्त को प्रदेश में शुरू हो रहे अन्न उत्सव को भाजपा सरकार की ब्रांड उत्सव कहा है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार को गरीबों की योजना जो डॉ. मनमोहन सिंह सरकार के समय से चली आ रहीं है को सिर्फ अपने लाभ के लिये ब्रांडिंग की जा रही है।

कांग्रेस कार्यालय में आज पत्रकारों को संबोधित करते हुये शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा, विधायक ग्वालियर पूर्व डॉ. सतीश सिंह सिकरवार , प्रदेश उपाध्यक्ष एवं ग्रामीण जिला अध्यक्ष अशोक सिंह एवं महासचिव सुनील शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा अन्न उत्सव के नाम पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ब्रांड उत्सव मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर चंबल संभाग बाढ से प्रभावित है , उनकी मदद करने के बजाय भाजपा सरकार अन्न उत्सव मना रही है। उन्होंने कहा कि बाढ पीडितों और गरीब वर्ग को खाद्यान्न वितरण में लापरवाही बरती गई तो कांग्रेस उसका विरोध करेगी। साथ ही प्रधानमंत्री एवं शिवराज ब्रांड को बेनकाव करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जो थैला अन्न उत्सव के लिये छपवाया है उसी कीमत का खाद्यान्न गरीबों को देते तो बेहतर होता। उन्होंने कहा कि प्रत्येक उचित मूल्य की दुकानों पर ७५ थैले दिये हैं जबकि उचित मूल्य दुकानों पर ज्यादा हित ग्राही है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जो ब्रांड वाला थैला है उसमें केवल पांच किलो ही अनाज आ पायेगा जबकि हितग्राहियों को अलग से थैला लाकर उसमें खाद्यान्न लेना होगा। उन्होंने कहा कि अन्न उत्सव के नाम पर सरकार गरीबों का मजाक नहीं उडाये। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने एक रूपये किलो गेहूं और एक किलासे नमक दिया। वहीं भाजपा सरकार घोषणा करने वाली सरकार अब ब्रांडिंग कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने ब्रांडिंग जारी रखी तो कांग्रेस उसका विरोध करेगी। थैले को लेकर छत्तीसगढ और राजस्थान में भी इसी प्रकार ब्रांडिंग करने के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस नेताओं ने उन्हें इसकी जानकारी नहीं है कहकर पल्ला झाड लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

चंदेरा पुलिस द्वारा पैसे मांग कर मारपीट करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

   प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र.  पुलिस अधीक्षक टीकमगढ  मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारी को फरार आरोपियों की गिर...