ग्वालियर / राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल 27 अगस्त को ग्वालियर जिले के दो दिवसीय प्रवास पर पधार रहे हैं। इस दिन प्रात: 10 बजे राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल का नगर आगमन होगा।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल श्री पटेल राजकीय विमान से प्रात: 10 बजे राजकीय विमान से राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुँचेंगे। इसके बाद व्हीआईपी सर्किट हाउस मुरार जायेंगे। राज्यपाल श्री पटेल प्रात: 11.50 बजे जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल विहारी वाजपेयी कन्वेंशन सेंटर पहुँचकर दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे। दीक्षांत समारोह के बाद व्हीआईपी सर्किट हाउस मुरार जायेंगे। राज्यपाल श्री पटेल अपरान्ह 4 बजे सनातन धर्म मंदिर मार्ग पर स्थित माधवराव सिंधिया ऑडिटोरियम में पहुँचकर मध्यप्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम के बाद अपरान्ह 4.35 बजे ग्वालियर किले का भ्रमण करने पहुँचेंगे।
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल 28 अगस्त को प्रात: 11 बजे ग्वालियर से सड़क मार्ग द्वारा घाटीगांव जनपद पंचायत के अंतर्गत मद्दा खो के लिये रवाना होंगे। यहाँ से रवाना होकर दोपहर 12 बजे ग्राम पंचायत बागवाला गाँव के ग्राम अमरगढ़ पहुँचेंगे। राज्यपाल श्री पटेल अमरगढ़ में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों की वस्तुस्थिति जानेंगे। साथ ही वृक्षारोपण भी करेंगे। इसी क्रम में अनुसूचित जनजाति वर्ग के एक व्यक्ति के घर पर दोपहर का भोजन ग्रहण करेंगे। राज्यपाल श्री पटेल दोपहर डेढ़ बजे अमरगढ़ से व्हीआईपी सर्किट हाउस मुरार के लिये रवाना होंगे और यहाँ से अपरान्ह 4 बजे विमानतल पहुँचकर वायुमार्ग से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें