पिछड़ा वर्ग के नाम पर सियासत कर रही है शिवराज सरकार
रविकांत दुबे AD News 24
ग्वालियर।प्रदेश की शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व प्रदेश महामंत्री यदुनाथ सिंह तोमर ने कहा है कि भाजपा सरकार पिछड़ा वर्ग के नाम पर सिर्फ सियासत कर रही है। 15 साल बीजेपी की सरकार रही, उन्हें बताना चाहिए कि उन्होंने 56 प्रतिशत आबादी को उनका हक क्यों नहीं दिया। कांग्रेस की सरकार आने पर 27 प्रतिशत आरक्षण दिया और पांच साल सरकार रहती तो सुनिश्चित करते कि उन्हें इसका लाभ मिले।
प्रदेश महामंत्री यदुनाथ सिंह तोमर ने शुक्रवार को जारी एक ब्यान में कहा कि ग्वालियर और चम्बल संभाग में कुछ दिन पहले आई भीषण बाढ़ से हजारों लोग प्रभावित हुए , फसलें खराब हो गई । बावजूद इसके बीजेपी सरकार सिर्फ कागजों में राहत बाँट रही है ।और उनके बड़े नेता सिर्फ फोटो सेशन करा कर पीड़ितों की आँखों में धूल झोंक रहे हैं।ग्वालियर -चम्बल अंचल में ज्यादातर बाढ़ पीड़ित अभी भी टेंटों में गुजर -बसर करने को मजबूर है।बाढ़ में अपना सब कुछ खो चुके लोगों को कोई राहत नहीं मिली। दूसरी तरफ प्रदेश के १४ जिलों में सूखे के हालात है बन गए हैं इन जिलों में शिवराज सरकार ने अभी तक सर्वे का कार्य शुरू भी नहीं किया है ।
भाजपा की नीतियां जनता के विरुद्ध
तोमर ने कहा कि मध्य प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार ने बाढ़ से निपटने की दिशा में कोई ठोस रणनीति नहीं बनाई। बारिश के पहले बंधों की मरम्मत और आपदा राहत का बंदरबांट हो गया। जिसके कारण बाढ़ की विभीषिका ने विकराल रूप ले लिया । आज इतने दिन बीत जाने के बाद भी बाढ़ से प्रभावित परिवारों को ,प्रदेश सरकार राहत के नाम पर सिर्फ कागजी घोड़े दौड़ा रही है। हवा-हवाई बयानों से भाजपा स्वयं अपनी पीठ ठोंक रही है।मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने अच्छे दिनों के नाम पर जनता के साथ धोखा किया है। भाजपा की नीतियां जनता के विरुद्ध है। संकट के समय भाजपा गायब हो जाती है।
पिछड़ वर्ग के नाम पर सियासत कर रही है सरकार
तोमर ने आरोप लगाया कि सरकार पिछड़ा वर्ग के नाम पर सिर्फ सियासत कर रही है। 15 साल भाजपा की सरकार रही, उन्हें बताना चाहिए कि उन्होंने 56 प्रतिशत आबादी को उनका हक क्यों नहीं दिया। कांग्रेस की सरकार आने पर 27 प्रतिशत आरक्षण दिया और पांच साल सरकार रहती तो सुनिश्चित करते कि उन्हें इसका लाभ मिले।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें