विद्यार्थी स्वयं के साथ दूसरों को भी आत्मनिर्भर बनायें : राज्यपाल मंगुभाई पटेल

जीवाजी विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह आयोजित,कुल 555 विद्यार्थियों को गोल्ड मैडल और उपाधियां प्रदान की गईं


ग्वालियर । मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि शिक्षा के क्षेत्र में हमारा देश पहले भी विश्व गुरू का स्थान रखता था। अगर हमें उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अपने देश की प्रतिष्ठा को फिर से वापस लाना है तो युवाओं के कौशल, प्रतिभा व ऊर्जा के समन्वित उपयोग के साथ-साथ देश के मौलिक ज्ञान, परंपराओं और क्षमताओं का भरपूर इस्तेमाल करना होगा। उन्होंने कहा कि जीवाजी विश्वविद्यालय पिछडी एवं अन्य जनजातियों के उत्थान के लिये ट्राइबल चेयर की स्थापना करे।
राज्यपाल मंगूभाई पटेल आज  जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर के दीक्षांत समारोह में अध्यक्षीय संबोधन दे रहे थे। राज्यपाल मंगूभाई ने विद्यार्थियों से आहवान किया कि वह स्वयं आत्म निर्भर बनें और दूसरों को भी आत्म निर्भर बनाने में मदद करें। उन्होंने यह भी कहा कि छात्र यह भी संकल्प लें कि भारत माता के लिये हम स्वदेशी अपनाकर अपने देश को आत्मनिर्भर बनायेंगे।
    राज्यपाल  मंगुभाई पटेल ने कहा कि प्राचीनकाल में भारत में तक्षशिला एवं नालंदा जैसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के शिक्षण संस्थान थे, जिनमें दुनियाभर के विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने आते थे। पर अब हमारे देश के विद्यार्थी विदेश में शिक्षा प्राप्त करने जाते हैं। देश के शैक्षणिक वैभव को फिर से हासिल करने के लिये हमें  समन्वित प्रयास करने होंगे। पटेल ने इस अवसर पर यह भी कहा कि दीक्षांत समारोह भारत की प्राचीन परंपरा है। प्राचीनकाल में शिक्षा पूर्ण होने पर वैदिक सूक्तों के पाठ द्वारा देवताओं का आह्वान कर विद्यार्थियों को अंतिम उपदेश अर्थात दीक्षांत उपदेश दिया जाता था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कड़ाके की ठंड , 16 जनवरी स्कूलों की छुट्टी

आंगनबाड़ी के बच्चों के लिये भी इस दिन छुट्टी रहेगी ग्वालियर 15 जनवरी। शीत लहर की वजह से सर्दी बढ़ने और बारिश की संभावना को ध्यान में रखकर जिले...