आज रक्षाबंधन पर पंचक और भद्रा का नही कोई असर मुहूर्त पूरे दिन

  

रक्षा बंधन कल सुबह से 07:56 बजे से पंचक लग जाएंगे 

ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन ने जानकारी देते हुए कहा कि श्रावण पूर्णिमा क्षाबंधन के दिन इस बार पंचक प्रातः 07:56 बजे से शुरू हो जाएंगे। जैन ने कहा कि पंचक का इस भाई बहिन के पवित्र त्यौहार पर कोई भी फर्क नहीं पड़ता इस बार भद्रा तिथि नही है इसलिए पूरे दिन बहिन अपने भाई की कलाइयों पर राखी बांध सकेगी।

 इस  राखी के दिन  

भद्रा और राहु काल मे बहिन अपने भाई के राखी नही बांधती।  इस साल भद्रा का साया पूर्णिमा के दिन पूरे दिन  नहीं होगा।

हालांकि आज  प्रातः 07:56 बजे से पंचक  5 दिन के लिये प्रारम्भ हो जाएगी जो 26 अगस्त को रात्रि 10:28 बजे पर समाप्त होंगी। परन्तु पंचक में राखी बाँधी जाती है इनसे रक्षाबंधन के पवित्र त्योहार पर  शास्त्र युक्त कोई फर्क नहीं पड़ता है। 

*रक्षाबंधन चौघड़िया अनुसार मुहूर्त* :-

उद्वेग05:54 से 07:31अशुभ

चर07:31 से 09:07शुभ

लाभ09:07 से  10:43शुभ

अमृत10:43 से 12:20शुभ

काल12:20 से 13:56अशुभ

शुभ13:56 से 15:33शुभ

रोग15:33 से 17:09अशुभ

उद्वेग17:09 से 18:46अशुभ

*राहू काल*  शाम को 17:09 बजे से शाम 18:46 बजे तक

राहू काल और रोग,उद्वेग,काल की अशुभ चौघड़िया समय छोड़कर शेष पूरे दिन भर पूर्णिमा तिथि में राखी बांधी जा सकेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इन्टरपोल की तर्ज पर अब भारतपोल

  केंद्रीय गृहमंत्री अमितशाह को बधाई देने का मन है ।  शाह साहब ने इंटरपोल की तर्ज पर भारत की पुलिस के लिए एक नयी एजेंसी  ' भारतपोल '...