जीवन को बचाने वाले इस अभियान में समाज के हर वर्ग का सहयोग अपेक्षित
रविकांत दुबे AD News 24
ग्वालियर । प्रदेश के जल संसाधन एवं मछुआ कल्याण मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने ग्वालियर जिले में टीकाकरण के महाअभियान के तहत अधिक से अधिक लोगों को टीके लगाने के लिये सभी व्यवस्थायें समय रहते पूर्ण करने को कहा है। उन्होंने जिले के निवासियों से भी जीवन को सुरक्षित करने वाले इस टीकाकरण महाअभियान में अधिक से अधिक भागीदारी कर टीकाकरण कराने की अपील की है। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने जिले के कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह एवं अन्य अधिकारियों से अभियान के संबंध में चर्चा भी की और तैयारियों के संबंध में जानकारी ली।
प्रभारी मंत्री सिलावट ने कहा है कि 25 एवं 26 अगस्त को सम्पूर्ण प्रदेश में आयोजित होने वाले टीकाकरण के महाअभियान में वे स्वयं ग्वालियर जिले में रहकर अधिक से अधिक लोगों को टीके लगें, यह सुनिश्चित करेंगे। जीवन को सुरक्षित करने वाले इस महाअभियान में समाज के सभी वर्गों का सहयोग मिले, ऐसे प्रयास भी हम सबको करने होंगे। जिले की क्राइसेस मैनेजमेंट समितियों के सभी सदस्य भी पूरी सक्रियता के साथ इस अभियान के तहत अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण हो इसके लिये कार्य करें और लोगों को जागरूक भी करें।
प्रभारी मंत्री सिलावट ने यह भी कहा है कि धर्मगुरूओं, सामाजिक संस्थाओं, खिलाड़ियों, गणमान्य नागरिकों, व्यापारियों के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों से चर्चा कर इस अभियान में सहयोग करने का आग्रह किया जाए, इसके साथ ही सम्पूर्ण शासकीय अमला भी इस टीकाकरण अभियान को सफल करने के लिये पूरी तन्मयता के साथ कार्य करे। टीकाकरण अभियान के तहत अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। इसके साथ ही ईनामी योजना के माध्यम से भी लोगों को पुरस्कृत करने की व्यवस्था की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें