सांसद शेजवलकर ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र बांसौडी एवं मछरिया का किया दौरा

 बाढ़ प्रभावित सभी गाँवों में हुए नुकसान का राजस्व अधिकारी आंकलन करें


ग्वालियर / ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र के सांसद  विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा है कि प्रभावित सभी गाँवों में शिविर आयोजित कर राजस्व अधिकारी प्रभावितों को शासन द्वारा घोषित सहायता और खाद्य सामग्री के वितरण की व्यवस्था करें।  शेजवलकर ने रविवार को भितरवार क्षेत्र के बाढ प्रभावित गांव बांसौडी एवं मछरिया में म.प्र. शासन द्वारा बाढ प्रभावितों को दी जाने वाली सहायता को तत्काल प्रभाव से अमल में लाकर क्रियान्वित करने के निर्देश दिये ।
    निरीक्षण के दौरान कलेक्टर  कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, सीईओ जिला पंचायत  किशोर कान्याल, भाजपा के ग्रामीण अध्यक्ष  कौशल शर्मा, एसडीएम  अश्विन रावत सहित विभागीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
बाढ प्रभावित गांव बांसौडी एवं मछरिया पहुंचे सांसद  शेजवलकर ने उपस्थित पटवारी, सचिवों को निर्देश दिये कि प्रभावितों को शासन द्वारा घोषित सहायता देने में कोई भी कोताही नहीं बरती जाये और सर्वे पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाये। प्रभावितों को उनका हक मिले इसका पूरा ध्यान रखा जाये। ग्रामीणों को विश्वास में लेकर वास्तविक प्रभावितों को सरकारी सहायता मिले इस बात को सुनिश्चित करें, कोई भी न छूटे। उन्होंने प्रभावितों को आश्वस्त किया कि संकट की इस घडी में सरकार आपके साथ है। आपकी हर संभव मदद के लिये सभी तत्पर है ।
कलेक्टर ग्वालियर  कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने म.प्र.शासन की ओर से प्रभावित परिवारों को 50-50 कि.ग्रा. आटे के बैग, जिनके मकान पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो चुके है उनके पुन: निर्माण हेतु एक लाख बीस हजार रूपये, मृतकों के परिवारों को चार-चार लाख रूपये की मदद देने सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी ।
सांसद  शेजवलकर ने जिलाधीश  सिंह को सुझाव दिया कि इस तरह के शिविर एस.डी.एम., सी.एम.ओ. एवं तहसीलदार के माध्यम से सभी बाढ प्रभावित 46 गांवो में लगे‚ जिससे ठीक ढंग से लोगों की समस्याओं का निदान होगा और शासन द्वारा घोषित योजनाओं का लाभ मिल पायेगा। सांसद  शेजवलकर ने 50-50 कि.ग्रा. आटे के थैले बांटे और आश्वस्त किया कि ये थैले सभी प्रभावितों के पास पहुंचेगें। उन्होंने मौके पर उपस्थित बिजली विभाग के अधिकारियों से कहा कि जल्द से जल्द लोगों को विद्युत सुचारू रूप से मिले यह सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर जिला भा.ज.पा. ग्रामीण अध्यक्ष  कौशल शर्मा , प्रदुम्न सिंह पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  किशोर कन्याल, एस.डी.एम. अश्विनी रावत सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें