जन आशीर्वाद यात्रा केन्द्र सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाना : एसपी सिंह बघेल

ग्वालियर। केन्द्रीय विधि विधाई राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा है कि जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से वह नरेन्द्र मोदी सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को जनता के सामने पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अंत्योदय के माध्यम से जहां योजनाओं द्वारा आम जन को लाभ पहुंचा रहे हैं। वहीं राजनैतिक अंत्योदय से उन्होंने अपने मंत्रीमंडल का विस्तार कर पिछडा एवं अनुसूचित जाति और जन जाति के सांसदों को मंत्री बनाकर एक अलग ही पहचान देने का प्रयास किया है।
केन्द्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल आज अपनी जन आशीर्वाद यात्रा के दूसरे दिन पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। केन्द्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि विपक्ष ने लोकतांत्रिक परंपराओं को ताक पर रखकर किसी भी नवागत मंत्री का परिचय तक सदन में नहीं होने दिया। इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनता के बीच जाकर जन आशीर्वाद यात्रा के रूप में अपना परिचय तथा जनता से आशीर्वाद लेने का फैसला किया। उसी के तहत वह जन आशीर्वाद यात्रा पर निकले हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

  मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को सत्ता तक पहुंचा दिया ,लेक...