मंगलवार, 17 अगस्त 2021

जन आशीर्वाद यात्रा केन्द्र सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाना : एसपी सिंह बघेल

ग्वालियर। केन्द्रीय विधि विधाई राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा है कि जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से वह नरेन्द्र मोदी सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को जनता के सामने पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अंत्योदय के माध्यम से जहां योजनाओं द्वारा आम जन को लाभ पहुंचा रहे हैं। वहीं राजनैतिक अंत्योदय से उन्होंने अपने मंत्रीमंडल का विस्तार कर पिछडा एवं अनुसूचित जाति और जन जाति के सांसदों को मंत्री बनाकर एक अलग ही पहचान देने का प्रयास किया है।
केन्द्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल आज अपनी जन आशीर्वाद यात्रा के दूसरे दिन पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। केन्द्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि विपक्ष ने लोकतांत्रिक परंपराओं को ताक पर रखकर किसी भी नवागत मंत्री का परिचय तक सदन में नहीं होने दिया। इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनता के बीच जाकर जन आशीर्वाद यात्रा के रूप में अपना परिचय तथा जनता से आशीर्वाद लेने का फैसला किया। उसी के तहत वह जन आशीर्वाद यात्रा पर निकले हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

20 अप्रैल 2025, रविवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 05:51 बजे   *सूर्यास्त :-* 18:48 बजे  श्रीविक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत...