संक्रमण को रोकने का सबसे सशक्त माध्यम टीकाकरण है – सांसद शेजवलकर


Sandhyadesh

25 व 26 अगस्त को अधिक से अधिक लोग टीकाकरण केन्द्र पहुँचकर टीके लगवाएँ
वार्ड स्तरीय क्राइसेस मैनेजमेंट समिति की बैठक
ग्वालियर/ कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिये सभी का टीकाकरण आवश्यक है। जीवन बचाने वाला यह टीका सभी लोग लगवाएँ, इसके लिये हम सबको मिलकर प्रयास करना होंगे। क्षेत्रीय सांसद  विवेक नारायण शेजवलकर ने यह बात बाल भवन में आयोजित टीकाकरण के महाअभियान के लिये आयोजित बैठक में कही। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष  कमल माखीजानी, पूर्व विधायक  रमेश अग्रवाल, नगर निगम सभापति  राकेश माहौर, कलेक्टर  कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, सीईओ जिला पंचायत  किशोर कान्याल सहित सभी पूर्व पार्षद एवं वार्ड स्तरीय क्राइसेस मैनेजमेंट समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।  विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि मध्यप्रदेश में 25 व 26 अगस्त को टीकाकरण का महाअभियान आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत हम सबको ऐसे सभी लोगों को टीका केन्द्र तक ले जाना है जिन्होंने अभी तक टीकाकरण नहीं कराया है। जिन लोगों ने टीकाकरण का प्रथम डोज लगवा लिया है उन्हें द्वितीय डोज लगवाने के लिये टीकाकरण केन्द्र पर पहुंचने के लिये प्रेरित करना है।

    क्षेत्रीय सांसद  शेजवलकर ने वार्ड स्तरीय क्राइसेस मैनेजमेंट समिति के सभी सदस्यों से आग्रह किया कि जिस प्रकार निर्वाचन के समय कार्यकर्ता घर – घर जाकर मतदाता को मतदान के लिये प्रेरित करते हैं उसी तरह हमें टीकाकरण के लिये भी लोगों के घर – घर जाकर प्रेरित करने का कार्य करना होगा। शतप्रतिशत टीकाकरण ही कोरोना संक्रमण को पूरी तरह से समाप्त करने का एक मात्र रास्ता है। राजनैतिक दलों के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों को टीकाकरण के कार्य में अपनी सक्रिय भूमिका निभाना जरूरी है।
    कलेक्टर  कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने इस मौके पर कहा कि ग्वालियर जिले में महाटीकाकरण अभियान के तहत एक लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिये प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां की जा रही हैं। क्राइसेस मैनेजमेंट समिति के सभी सदस्यों से आग्रह है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण केन्द्र तक भेजें। उन्होंने निगम के सभी पूर्व पार्षदों से भी आग्रह किया कि अपने-अपने वार्ड में घर-घर संपर्क कर लोगों को टीकाकरण के लिये प्रेरित करें।
    पूर्व विधायक  रमेश अग्रवाल ने भी टीकाकरण में समाज के सभी वर्गों के सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि टीकाकरण केवल सरकार के भरोसे नहीं छोड़ा जाना चाहिए। समाज के सभी वर्गों को आगे आकर अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाना चाहिए।
कार्यक्रम में नगर निगम सभापति  राकेश माहौर ने भी आश्वस्त किया कि वे स्वयं और अपने साथ के सभी लोगों के साथ मिलकर अधिक से अधिक टीकाकरण के लिये प्रयास करेंगे।
    कार्यक्रम के प्रारंभ में भाजपा जिला अध्यक्ष  कमल माखीजानी ने कहा कि टीकाकरण महाअभियान में ग्वालियर जिला प्रदेश में अव्वल रहे, इसके लिये हम सबको विशेष प्रयास करना होंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों को जोड़कर हमें अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण केन्द्र पहुँचाने का कार्य करना होगा।
    कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  किशोर कान्याल ने टीकाकरण महाअभियान के संबंध में शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में की गई तैयारियों के बारे में जानकारी दी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...