सीसीटीवी कैमरे फुटेज से पकड़े गए शहर में लूट करने वाले बदमाश

 रविकांत दुबे AD News  24

ग्वालियर।  शहर में लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले दो लुटेरे बीते रोज पुलिस के हत्थे चढ़ गए । जिनसे पूछताछ में पता चला कि इन दोनों बदमाशों का एक और साथी है जो शहर में तमंचे की नोंक पर लूट की वारदातों को अंजाम दे रहा है। इन बदमाशों ने ही लूट की असफल वारदात के बाद पीछा करने वाले पुलिस जवान के पैर में गोली मार दी थी। बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है जिनसे और भी वारदातों का खुलासा हो सकता है।

 एसपी अमित सांघी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को कोटावाला मोहल्ला की रहने वाली सुषमा चंदेल अपने बेटे को कोचिंग छोड़ने के लिए एक्टिवा से कांती नगर पहुंची थीं, तभी दो बाइक सवार बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया। एक बदमाश बाइक से उतरा और कट्टा अड़ाकर उनके गले से सोने की चेन लूट ले गया था। बदमाशों की यह करतूत वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाई और बदमाश हाथ लग गए।

 लूट की वारदात को अंजाम देते समय बदमाशों ने अपना चेहरा ढंक रखा था, लेकिन लूट करने के बाद उन्होंने अपने ठिकाने पर पहुंचने से पहले चेहरा खोल लिया। पुलिस ने जिस रास्ते से बदमाश हजीरा की ओर भागे उस ओर लगे सरकारी व निजी सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के लिए पड़ाव व हजीरा पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच की टीम लगा दी। एक स्थान पर बदमाशों का चेहरा साफ नजर आ गया जिनकी पहचान बिरला नगर के बदमाश केके सिकरवार व दूसरे की आकाश जादौन निवासी सबलगढ़ के रूप में हो गई। केके सिकरवार को पुलिस ने उसके ठिकाने से उठा लिया और केके की निशानदेही पर उसके साथी आकाश जादौन को भी दबोच लिया। इसके बाद जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपने तीसरे साथी निशांत जादौन का नाम भी उगल दिया। जिसे पुलिस ने सबलगढ़ से पकड़ लिया। केके, निशांत और आकाश ने मिलकर बिरला अस्पताल के पास दो लड़कियों से लूट करने का प्रयास किया था, लेकिन तभी गोला का मंदिर थाने के दो आरक्षक वहां पर आ गए। जिससे बदमाशों को वारदात को अंजाम दिए बगैर ही वहां से भागना पड़ा, लेकिन आरक्षकों ने उनका पीछा करना नहीं छोड़ा तब बदमाशों ने आरक्षक पर फायर कर दिया था जिससे एक आरक्षक गोली लगने से घायल हो गया था।

 एक सप्ताह पहले साकेत नगर में स्कूटी सवार महिला को रोककर उसके गले से भी कट्टे की दम पर चेन लूट की थी। इसके अलावा मुरार में एक महिला की चेन लूट ली।  कृष्णा उर्फ केके सिकरवार गलैथा बागचीनी का रहने वाला है। वह यहां पर न्यू कालोनी नंबर दो बिरला नगर में रह रहा है। इस पर हजीरा थाने में ही 11 मामले दर्ज हैं। जिसमें फायरिंग, अवैध हथियार, छेड़खानी सहित कई मामले दर्ज हैं, जबकि सबलगढ़ के आकाश जादौन पर सबलगढ़ के अलावा कंपू, माधौगंज, पड़ाव में डकैती, अवैध हथियार सहित कुल 14 मामले दर्ज हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया चोरी का खुलासा आरोपी गिरफ्तार

आरोपी गिरफ्तार, 2, 60000 बरामद    टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़:- पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा संपती संबंधी अपराधों ...