अतिवर्षा को देखते हुए संभागीय आयुक्त कार्यालय में कंट्रोल रूम गठित


24 घंटे कार्यरत रहेगा कंट्रोल रूम


      संभाग के जिलों में मानसूनी वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए संभागीय आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 0751-2440034 है। यह नियंत्रण कक्ष 24 घंटे संचालित रहेगा।
    बाढ़ नियंत्रण कक्ष में अधिकारियों और कर्मचारियों को तैनात किया गया है। प्रात: 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक संयुक्त आयुक्त विकास श्री बी एस मंडलोई मोबा. 9425445065, डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री जयदीप राठौर मोबा. 7828393396 एवं श्री दीपक रायकवार भृत्य को तैनात किया है। दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक उपायुक्त विकास श्री शिवप्रसाद मोबा. 9425077035, एसडीओ विकास श्री ए के मांडिल मोबा. 9893582735 तथा श्री निजाम खान भृत्य को तैनात किया गया है। शाम 6 बजे से रात्रि 12 बजे तक माफी अधिकारी श्री नवनीत शर्मा मोबा. 8770827104, सहायक वर्ग-3 श्री सुभाष भटजीवाले मोबा. 9826220095 तथा भृत्य श्री गिर्राज राजपूत को तैनात किया गया है। रात्रि 12 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिये नायब तहसीलदार श्री कुलदीप दुबे मोबा. 8964973309, सहायक वर्ग-3 श्री मुकेश राजपूत मोबा. 8305335307 तथा भृत्य श्री भानू प्रताप को तैनात किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...